किसानों की समस्याओं को लेकर भाजपा का मण्डल स्तर का खेत धरना प्रदर्शन,दमोह से संवाद न्यूज के लिए मोहन पटेल की रिपोर्ट

0
225

किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस सरकार पर उठाये सवाल

हटा – पूरे प्रदेश में किसानों की खेती से सम्बंधित विभिन्न समस्याओं के लिये भाजपा ने अपना बिगुल फूंक दिया है । खेत धरना प्रदर्शन में किसानों को यूरिया की किल्लत तथा अन्य समस्याओं को लेकर भाजपा का मंडल स्तर का खेत धरना प्रदर्शन भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर शनिवार को प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था हटा के सामने नगर मण्डल के नेतृत्व में आयोजित किया गया । खेत धरना प्रदर्शन में भाजपा के नेताओं ने प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा और किसानों को खेती में हो रही समस्याओं को लेकर गंभीरता पूर्वक सरकार से उनको हल करने की मांग की । धरना प्रदर्शन में क्षेत्रीय भाजपा विधायक पीएल तंत्तुवाय ने किसानों की बिजली संकट यूरिया संकट फसल अति वृष्टि मुआवजा उड़द के पैसे तथा खेती से संबंधित अन्य परेशानियों को ध्यानाकर्षित कराते हुए कांग्रेस सरकार को जमकर घेरा । उन्होंने बताया कि प्रदेश में जब भाजपा की सरकार थी तो किसानों की जन हितेषी योजनाएं किस तरह चलाई जाती थी और उनकी हर परेशानी को त्वरित निराकरण किया जाता था। किसानों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नगर मण्डल अध्यक्ष मनीष पलया ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की 15 वषो की सरकार में कभी भी किसान भाइयों के लिए यूरिया की कमी शिवराज सरकार ने नही होने दी, परंतु जब से किसानों के कर्जमाफी जैसे वादों के साथ कांग्रेस सरकार सत्ता में आई है प्रदेश का किसान हलाकान हो चुका है। उसे सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही। अतिवृष्टि के कारण फसलें खराब हो चुकी है लेकिन उसका मुआवजा सरकार अभी तक किसानों को नहीं दे पाई है। कर्ज माफी को लेकर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए भाजपा ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को जमकर कोसा । किसान शक्ति जागेगी सारी समस्या भागेगी , कमलनाथ भुरिया खा गए सबरो यूरिया , के नारों के साथ भाजपा ने जोरदार प्रदर्शन किया । धरना प्रदर्शन में भा जा पा हटा के विधायक पीएल तंतुवाय नगर मण्डल अध्यक्ष मनीष पलया किसान नेता चन्द्रभान पटेल अनिता खरे रामकली तंतुवाय सोमिल हजारी सुधा सेन हेमन्त तंतुवाय बलराम साहू मयंक खटीक अनिल साहू बबलू राय सुम्मेर अहिरवार अंशुल सोनी धर्मेंद्र लोधी जगदीश विश्वकर्मा रामकृष्ण नामदेव विक्रम बर्मन के साथ सैकडों भाजपाइयों की मौजूदगी रही ।

मोहन पटेल, संवाददाता दमोह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here