कोरोना काल में वनांचलो मे प्रभावित आम जनो की मदद करने पहुचा सिंगरौली ब्यापार मंडल,सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिर्पोट

0
74

सिगरौली – देश में फैली कोरोना महामारी के कारण जनजीवन अस्त.व्यस्त हो गया है शासन द्वारा सराहनीय प्रयास किए जा रहे हैं सिंगरौली जिले में इन्हीं प्रयासों के कारण आज तक कोई भी कोरोना पीड़ित व्यक्ति नहीं मिला है जिसमें जनता व प्रशासन के मिलकर सहयोग करने के कारण यह उपलब्धि हासिल हुई है इसके लिए यहां के प्रशासन एपुलिस एडॉक्टरए अस्पताल प्रबंधन एसामाजिक संस्था एराजनीतिक क्षेत्रएप्रबुद्धजनों के साथ सिंगरौली का व्यापार मंडल के चार सदस्य दिन रात लोगो की मदद के लिए अपना सहयोग दे रहे है । सिंगरौली ब्यापार मंडल के अध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ताए महा सचिव मयंक चतुर्वेदीए महा मंत्री हरमीत सिंह व मंत्री व पत्रकार बीरेंद्र पाण्डेय लगातार कोरोना को हराने मे आम जनो की मदद के लिये शहर के अलावा दूराँचल मे लोगो को कोरोना मे रखी जाने वाली सावधानी के साथ साथए साबुन मास्क व जरूरत की सामग्रियों का वितरण कर रहे हैं । वही चारो सदस्य का मानना है कि लोग शहर के आस पास के लोगो तक मदद तो पहुचा पा रहे हैं लेकिन वन वासियों तक मदद नहीं पहुच पा रही हैए जरूरत है कि लोग शहर के अलावा उन दीन दुखियों तक भी राहत सामग्री पहुचे । सिंगरौली ब्यापार मंडल के चारो सहयोगीयो के साथ माड़ाए लांघाडोलए कचराए में पहुच कर आदिवासीयो को मास्कए पंपलेटए साबुन वितरित किए गए । वही कार्यक्रम में सिंगरौली अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नीरज नामदेवए प्रशिक्षु थाना प्रभारी अर्चना शर्मा व लांघाडोल थाना प्रभारी यूण् पीण् सिंह ने भी अपने कर कमलो द्वारा साबुन व मास्क का वितरण किया । विदित हो कि सिंगरौली में कार्य करने हेतु दूसरे प्रदेशों के भी मजदूर है लॉकडाउन के कारण कई धंधे व अन्य कार्य पूर्णता बंद हो जाने से परेशान हो रहे कर्मियों के मदद के लिये सिंगरौली ब्यापार मंडल ने भी पहल शुरू कर दी है ससिंगरौली अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नीरज नामदेव ने कहा कि पुलिस इस घड़ी में लगातार ड्यूटी कर करते हुए समाजसेवी लोगो की मदद से लोगो तक जरूरत का सामान भी पहुँचवा रही है । उन्होंने कहा की कोई भूखा न सोये इसलिए पुलिस ड्यूटी के साथ साथ जरूरतमंद लोगो तक भोजन भी पहुँचा रही है । व्यापार मंडल का प्रयास भी सराहनीय है ।और अन्य संस्थाओ को भी ब्यापार मंडल की तर्ज़ पर काम करने की सलाह भी दी ।

गोबिन्द राज, ब्यूरो संवाद न्यूज सिंगरौली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here