गर्भवती महिला को भाजपा युवा मोर्चा नेता अजय पाठक ने पहुंचकर किया रक्तदान,समाजसेवी राम बिहारी गोस्वामी द्वारा सोशल मीडिया पर जारी किया गया था संदेश,पन्ना संवाद न्यूज ब्यूरो दीपक शर्मा की रिर्पोट

0
213

जिले में लॉक डाउन लगने के कारण पीड़ित परिवार के लोग नहीं पहुंच पा रहे थे रक्तदान करने

पन्ना (कुंण्डेश्वर टाइम्स) – बाबा भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष में आज भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा जिला संयोजक आईटी सेल अजय पाठक द्वारा गर्भवती महिला को जिला चिकित्सालय पन्ना में पहुंचकर स्वेच्छा से रक्तदान किया गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार पन्ना जिले के अजयगढ़ तहसील क्षेत्र के ग्राम हरदी निवासी श्रीमती आशा सेन पति राजेश सेन उम्र लगभग 25 वर्ष को बी पॉजिटिव ब्लड की अत्यंत आवश्यकता थी । जिसको लेकर दो दिन पूर्व ही समाजसेवी राम बिहारी गोस्वामी द्वारा उनके पति को 1 यूनिट ब्लड उपलब्ध कराया गया था। मगर जब उन्हें डॉक्टर द्वारा पत्नी को पुनः रक्त की कमी बताई गई । तब आज फिर से समाजसेवी श्री गोस्वामी द्वारा सोशल मीडिया पर संदेश जारी किया गया । व्हाट्सएप ग्रुप पर भाजपा युवा मोर्चा आईटी सेल जिला संयोजक अजय पाठक को जैसे ही संदेश प्राप्त हुआ उन्होंने तत्काल ही पीड़ित परिवार से संपर्क किया और स्वेच्छा से रक्तदान जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में पहुंचकर किया गया। इस अवसर पर रक्तदान दाता अजय पाठक ने कहा कि उन्होंने अभी तक लगभग 6 से 7 बार जरूरतमंद लोगों को रक्तदान किया है। आज उन्हें जब पता चला कि बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती है और ऐसे महापुरुष की जयंती पर यदि किसी को रक्तदान करने का सौभाग्य प्राप्त होता है तो इसको नहीं छोड़ा जाए । इसके साथ ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा द्वारा प्रदेश भर के कार्यकर्ताओं से आवाहन किया गया था कि आज डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर गरीब जरूरतमंद लोगों की सहायता करना है। उसी के उपलक्ष में यह कार्य किया गया है।
इस अवसर पर लैब टेक्नीशियन रविकांत शर्मा भाजपा नेता दीपेश ब्यास हैप्पी राजेश सेन समाजसेवी राम बिहारी गोस्वामी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here