थाना प्रभारी ने गरीब की हालत को देखकर तुरन्त की आर्थिक मदद, गरीब ने पुलिस की वर्दी में देखा मानवता के भगवान को,दमोह संवाद न्यूज ब्यूरो विक्की ताम्रकार की रिर्पोट

0
392

पटेरा- कुम्हारी थाना प्रभारी श्री श्याम बेल कुम्हारी पटेरा मार्ग पर अपने दौरे पर थे तभी दौरे के दौरान सड़क पर भटकते एक गरीब व्यक्ति से सड़क पर घूमने के कारण की पूछताछ की तो कुलुवा ग्राम पंचायत के पटपरा ग्राम के निवासी हल्लू आदिवासी ने बताया कि वह गरीबी स्थिति के कारण बहुत परेशान है वह पहले बाहर काम करता मग़र लॉक डाउन के चलते सभी जगह काम बंद होने के कारण वह अपने घर लौट आया और यहाँ पर उसके पास कोई काम न होने की वजह से वह बेरोजगार हो गया है और उसके बच्चे घर पर भूखे प्यासे हैं और वह अपने बच्चों के लिए कुछ खाने पीने की व्यवस्था करने के लिए गया था मगर उसके पास पैसे न होने की वजह से वह वापिस लौट आया और सड़क वापिस अपने घर जा रहा था।। तब कुम्हारी थाना प्रभारी श्री श्याम बेल ने मानवता का परिचय देते हुए अपने जेब से 500 रुपये निकाल कर उस गरीब आदिवासी की सहायता करते हुए उसकी तुरन्त आर्थिक मदद भी की और उसको लॉक डाउन का महत्व भी समझाया और यह भी कहा कि जब भी ऐसी गम्भीर परिस्थिति आये तो वह उनसे आकर मदद मांग सकता है।। और कहीं भी ऐसी स्थिति किसी भी व्यक्ति की हो तो वह लोग व्यक्ति गत रूप से उनसे मिलकर कोई भी मदद ले सकते हैं गरीब हल्लू आदिवासी को पुलिस का यह मानवता वाला रूप बहुत ही पसंद आया और उसने थाना प्रभारी श्री बेल को हृदय से धन्यवाद दिया।

विक्की सौरभ ताम्रकार, ब्यूरो संवाद न्यूज दमोह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here