दमोह। हटा-उप काशी के समाज सेवक सबके साथ कदम से कदम मिलाकर चलने वाले पंडित दीपक गर्ग ने अपना जन्मदिन एक नए अनोखे अंदाज मे एक मिसाल कायम करते हुए नई पहल शुरू करते हुए नावघाट हटा के समीप बने भूतेश्वर महादेव के मंदिर मे स्थित सुरभि गौ शाला हटा में पहुंच कर असहाय विकलांग घायल गौ माताओं को फूल माला पहनाकर पूजा अर्चना आरती की एवं उन्हे चारा खिलाया , इसके साथ ही 1बोरी चापर का भंडारा भी किया । गौशालाा में उपस्थित सभी गौ भक्तो को प्रसाद वितरण किया गया , इसके अलावा दीपक गर्ग ने सभी गौ भक्त इस पितृ पक्ष मे रोज शाम को गौशाला मैं गायों की सेवा में , स्वयं मैजिक वाहन चलाकर शहर के गली चौराहों ,सड़को ,पर बैठे गौ वंशों को चारा डालते है , इनकी और सभी गौ भक्तो की सेवा की लोग सराहना करती हैं । इनका कहना है कि मैं खुद को बड़ा ही गौरवान्वित महसूस करता हूं, साथ ही दीपक गर्ग ने सभी गौ भक्तो को हिन्दू धर्म सनातनी लोगो को कहा है की मुझे गौ माता की सेवा करने का मौका इस पितृ पक्ष मे मिला मे अपने साथ उपस्थित रहे सभी गौ सेवकों को हदय से धन्यवाद करता हू , साथ ही सभी हिन्दू सनातनी लोगो से अपील करता हू की आप भी अपना जन्मदिन ,शादी, सालगिरह, आदि जो भी कार्यक्रम करते है तो गौ माता का आर्शीवाद लेकर और गौ शाला मे जाकर भंडारा अवश्य करें । गौ भंडारे में उपस्थित रहे सभी गौ सेवक .अंशुल तिवारी अमिताभ चतुर्वेदी.शशांक गर्ग राजीव शुक्ला पवन राजपूत.रितिक रैकवार .पप्पू दुबे श्रीराम पन्या हनी सिंह नीलेश यादव रानू सोनी छोटू राय जितेंद्र राजपूत हेमंत ततवाय की उपस्थिति रही
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...