गौ भक्तों ने गौशाला में गौ माता का भंडारा कर मनाया अपना जन्म दिवस दमोह से ब्यूरो चीफ अभिषेक राजपूत के साथ संवाद न्यूज़ प्रबंध संपादक विजय यादव

0
94

दमोह। हटा-उप काशी के समाज सेवक सबके साथ कदम से कदम मिलाकर चलने वाले पंडित दीपक गर्ग ने अपना जन्मदिन एक नए अनोखे अंदाज मे एक मिसाल कायम करते हुए नई पहल शुरू करते हुए नावघाट हटा के समीप बने भूतेश्वर महादेव के मंदिर मे स्थित सुरभि गौ शाला हटा में पहुंच कर असहाय विकलांग घायल गौ माताओं को फूल माला पहनाकर पूजा अर्चना आरती की एवं उन्हे चारा खिलाया , इसके साथ ही 1बोरी चापर का भंडारा भी किया । गौशालाा में उपस्थित सभी गौ भक्तो को प्रसाद वितरण किया गया , इसके अलावा दीपक गर्ग ने सभी गौ भक्त इस पितृ पक्ष मे रोज शाम को गौशाला मैं गायों की सेवा में , स्वयं मैजिक वाहन चलाकर शहर के गली चौराहों ,सड़को ,पर बैठे गौ वंशों को चारा डालते है , इनकी और सभी गौ भक्तो की सेवा की लोग सराहना करती हैं । इनका कहना है कि मैं खुद को बड़ा ही गौरवान्वित महसूस करता हूं, साथ ही दीपक गर्ग ने सभी गौ भक्तो को हिन्दू धर्म सनातनी लोगो को कहा है की मुझे गौ माता की सेवा करने का मौका इस पितृ पक्ष मे मिला मे अपने साथ उपस्थित रहे सभी गौ सेवकों को हदय से धन्यवाद करता हू , साथ ही सभी हिन्दू सनातनी लोगो से अपील करता हू की आप भी अपना जन्मदिन ,शादी, सालगिरह, आदि जो भी कार्यक्रम करते है तो गौ माता का आर्शीवाद लेकर और गौ शाला मे जाकर भंडारा अवश्य करें । गौ भंडारे में उपस्थित रहे सभी गौ सेवक .अंशुल तिवारी अमिताभ चतुर्वेदी.शशांक गर्ग राजीव शुक्ला पवन राजपूत.रितिक रैकवार .पप्पू दुबे श्रीराम पन्या हनी सिंह नीलेश यादव रानू सोनी छोटू राय जितेंद्र राजपूत हेमंत ततवाय की उपस्थिति रही

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here