ग्राम पंचायत अमझिर की गौशाला को चढ़ाया जा रहा है भ्रष्टाचार की भेंट प्रबंध संपादक विजय यादव

0
60

दमोह हटा ग्राम पंचायत अमझिर में चल रहा गौशाला निर्माण कार जिसमें शासन लाखों रुपए खर्च करके ग्राम पंचायतों में गौशाला बनवा रही है ताकि आवारा गाय को गौशाला में रखा जाए और उनकी सेवा की जाए क्योंकि गौमाता हमारी एक मां है लेकिन ग्राम पंचायत अमझिर के सचिव सरपंच एवं रोजगार सहायक उपयंत्री की मिलीभगत से उस गौशाला को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ाया जा रहा है क्योंकि उसमें लोकल मटेरियल का उपयोग किया जा रहा है मसाले में कम सीमेंट मिलाया जा रहा और लोकल ईट का उपयोग किया जा रहा है जो पानी में डालने से घुर जाती है और फुशरंगू जैसी ईट का वहां पर उपयोग किया जा रहा है वरिष्ठ अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं और निर्माण कार्य चलता ही जा रहा है ऐसे लगता है जैसे अधिकारियों की मिलीभगत से गौशाला को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ाया जा रहा है ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्य तो होते हैं लेकिन निर्माण कार्यों को मौके स्थल पर अधिकारी देखने नहीं जाते क्योंकि कमीशन के चक्कर में ऑफिस से ही खानापूर्ति कर दी जाती है कागजों में और वही से मूल्यांकन हो जाता है और शासन का लाखों रुपए पानी की तरह बर्बाद कर रहे हैं वरिष्ठ अधिकारियों से निवेदन है कि गौशाला की जांच की जाए और अच्छा निर्माण करवाने का प्रयास किया जाए
इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों से बात करना उचित नहीं समझा क्योंकि उनके द्वारा सिर्फ आश्वासन दिया जाता है आगे की कोई कार्यवाही नहीं की जाती है इसी कारण से पंचायत में सचिव सरपंच एवं रोजगार सहायक के हौसले बुलंद है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here