जिले में अनियिमत वर्षा से परेशान किसानों के लिए मुआवजा राशि दिलवाने सिद्धार्थ मलैया ने कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन संवाद न्यूज़ प्रबंध संपादक विजय यादव

0
84

दमोह – युवा नेता सिद्धार्थ मलैया दमोह कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य से मिले मुलाकात मुलाकात में उन्होंने खरीफ फसलों के खराब हो जाने के कारण किसानों को हुए नुकसान की भरपाई हेतु मुआवजा दिलवाने एवं प्रधानमंत्री बीमा योजना की राशि दिलवाने साथ ही साथ नदियों के बंधान को बांध जल संग्रह करवाने को लेकर एक पत्र मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम सौंपा
ज्ञापन के माध्यम से युवा नेता सिद्धार्थ मलैया ने कलेक्टर महोदय को बताया कि जिले में अनियमित वर्षा होने के कारण खरीफ फसलें जैसे उड़द, मूंग एवं धान आदि फसलें क्षतिग्रस्त हो गई फसल बोने के बाद लंबे समय से पानी नहीं गिरने से उड़द, मूंग व धान की फसल को अत्यधिक नुकसान हुआ है जिन कृषकों ने उड़द, मूंग की फसल काट ली थी इस कटी हुई फसल में पानी पढ़ने से दोबारा पीक गई है वह जो फसल खड़ी थी उसको भी नुकसान हुआ है, इस प्रकार उड़द मूंग व धान की फसलों को नुकसान होने से कृषकों में मायूसी छाई हुई है किसान सरकार की ओर आशा से देख रहा है उनकी व्यथा क्या सरकार समझ रही है। आगामी रबी फसलों की तैयारी कर सकें कृपया ऐसे क्षेत्रों में ऐसी क्षतिग्रस्त फसलों का राजस्व निरीक्षक एवं पटवारियों की टीम जिसमें कृषि विभाग के कर्मचारी शामिल हो गठित कर सर्वे कराया जाए और प्रभावित कृषक गण को प्रधानमंत्री बीमा योजना की राशि शासन द्वारा प्रदान की जाए जिससे प्रभावित कृषक गण आगामी रबी फसल की तैयारी कर सकें
साथ ही मलैया ने कलेक्टर को बताया कि दमोह नगर को पूर्व में कोपरा से पानी वितरित किया जाता था परंतु लंबे समय से वहां से पानी सप्लाई नहीं हो रही है और यह नगरपालिका के अधीनस्थ है इसलिए कोपरा नदी के बंधान को सही समय पर बांध दिया जाए तो जल संग्रह पर्याप्त मात्रा में हो सकता है इसी तरह जिले में अन्य नदी के बंधान को बांध दिया जाए तो संपूर्ण जिले को पर्याप्त मात्रा में जल संग्रह मिल जाएगा जो आगे के समय में लाभदायक होगा।

ज्ञापन सौंपने वालों में बड़ी संख्या में किसान और युवाओं की उपस्थिति रही जिनमें देवेंद्र सिंह राजपूत, अभिलाष मिंटू हजारी, मोहन पटेल, आकाश पटेल, राजकुमार जैन, मनीष तिवारी, संतोष रोहित, नीलेश सिंघाई, राजू नामदेव, आकाश सेठ, द्वारका पटेल, भीम पेंटर, राजकुमार पटेल, बृजेन्द्र अहिरवार, नीरज राय, हरी रजक, दयाराम कुर्मी, मोहन पटेल, घनश्याम लोधी, हृदेश पटेल, धर्मेंद्र रोहित, शशिकांत भारती आदि रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here