ग्राम पंचायत पुरुषोत्तमपुर में एक ही साल में गायब हो गई रोड एक ही मुख्य मार्ग जनता और स्कूली कालेज के बच्चों को निकलने में परेशानी,संवाद न्यूज ब्यूरो सचिन खरे की रिपोर्ट

0
424

पन्ना।जहां पर एक तरफ सरकार गांव को शहर से और शहर को गांव से जुड़ रहा है मोदी सरकार ने जब देखा कि दूर पहाड़ों और गांव में रहने वाले लोगों के पास एक ही मुख्य मार्ग है और आने जाने का रास्ता भी नहीं कच्चा रास्ता बना हुआ है और कुछ गांव ऐसी भी है देश में जहां पर रोड ही नहीं है या फिर है तो आजादी के बाद भी अभी भी उसकी हालत जस की तस है

इन सब बातों को और जनता की रोड को लेकर परेशानी को लेकर ताकि गांव की बेटी शहर में आकर आगे बढ़ सके स्कूल जा सके कॉलेज जा सके और अपने गांव जिले का प्रदेश का और देश का नाम ऊंचा कर सके इसके लिए प्रधानमंत्री सड़क योजना चालू की गई और देश में सर्वे कराया गया कि जहां जहां पर भी वर्षों से टूटी रोड में पड़ी है या फिर रोड ही नहीं एक ही मुख्य मार्ग निकलने को है और बरसात में तो बहुत ही बुरा हाल हो जाता है

समस्याएं जो कि जनता की है उनको दूर करने के लिए सरकार ने इस योजना का प्रारंभ किया और गांव में रोड बनने लगी और फिर कहीं ना कहीं रोड ना होने के कारण लोग आर्थिक रूप से भी कमजोर है क्योंकि अगर रोड पक्की होती तो यातायात के साधन भी बढ़ते लोगों का शहर आना जाना जो कि महीने में होता था अब आसान हो गया गांव की बेटी और बेटे अब से हर रोज पढ़ने आते हैं क्योंकि उनके गांव में रोड बन गई है पक्की सड़क

लोगों का कहना है कि हम लोगों ने तो किताब देखी भी नहीं हां मगर चाहते हैं कि हमारे बच्चे भी पढ़ लिखकर देश का और गांव का और पूरे समाज परिवार का नाम रोशन करें इसलिए हम इनको रोज पन्ना पढ़ने के लिए भेजते हैं अब हमारे गांव में रोड बन गई है तो हम लोगों को परेशानी नहीं होती आने जाने में ऐसे ही मध्यप्रदेश का पन्ना बुंदेलखंड जहां पर हीरा निकलता है और टाइगर रिजर्व से भी पन्ना को जाना जाता है बाघों से यहां पर देखा जाए तो जिला मुख्यालय से महल 3 किलोमीटर पर रोड की पंचायत ग्राम पंचायत पुरुषोत्तमपुर मैं अग्रसेन कॉलेज के यहां पादु रोड बनी है यह रोड 1 साल पहले बनाई गई थी और अभी साल भर ही हुआ कि थोड़ी सी बरसात में ठेकेदार और रोड की पोल खोल दी रोड में तालाब जैसा पानी साफ साफ स्पष्ट तस्वीरों में दिख रहा है कि किस तरह से स्कूल के मैडम और सर को निकलने में संस्था तक पहुंचने में कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है

साथ ही हम यह भी बता दें कि एक ही मुख्य मार्ग है यह इसके अलावा कहीं से भी रास्ता नहीं निकलने को साथ में यहां पर जो बस्ती भी है लोगों का कहना है बस्ती वालों का कि 1 साल पहले इस रोड का निर्माण किया गया था और 1 साल ही पूरा हुआ लगभग अभी आप सामने देख सकते हैं रोड की हालत और दुर्दशा किस प्रकार की हो गई है कहीं ना कहीं कमीशन खोरी के चक्कर में रोड भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई क्या सकते हैं कि महज थोड़ी सी बरसात में रोड हुई पानी पानी तालाब में तब्दील

लोगों का कहना है कि हम लोग जब यहां से रोज निकलते हैं तो बड़े संभलकर निकलना पड़ता है और तो और रात में तो इतनी परेशानी होती है कि क्या बताएं घुटनों तक पानी भर जाता है ऊपर से खंबे में लाइट भी नहीं चारों तरफ अंधेरा ही अंधेरा छाया रहता है ग्राम वासी ने बताया कि यहां पर कॉलेज भी है और स्कूल भी है पिछले वर्ष जब lock-down नहीं था तब यहां पर रोज बच्चे पढ़ने आते थे और पिछले वर्ष भी यहां पर पानी भरा हुआ था बच्चों को निकलने में परेशानी हो रही थी और तो और एक स्कूल का बच्चा भी यहां पर फिसल कर गिर गया था क्योंकि बस्ते का बोझ इतना भारी रहता है कि बच्चे सही ढंग से चल भी नहीं पाते

अगर इस रोड का काम चालू नहीं किया गया जल्द ही रोड का निर्माण नहीं किया गया तो यह मान कर चलिए थी कभी भी किसी भी वक्त कोई भी हादसा हो सकता है किसी के भी हाथ पैर भी फिसलने से टूट सकते हैं चारों तरफ हरी गाजर घास लगी हुई है जिससे बड़े जीव जंतुओं का भी खतरा है यहां पर बड़े-बड़े सांप भी देखे गए हैं रास्ते में रोड के पर भगवान का शुक्र है कि अभी तक कोई बड़ी घटना या हादसा यहां पर नहीं हुआ है और भगवान ना करे कि हो इसलिए हम लोग यही चाहते हैं कि यह रोड जल्द से जल्द बनवा दी जाए क्योंकि यह की मुख्य मार्ग है यहां से आने जाने के लिए हम लोगों को और स्कूली कॉलेज के बच्चों को भी नहीं तो कोई भी दिन कोई भी बड़ी घटना यहां पर घट सकती है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here