चोटीवाला के आगे झुका प्रशासन, दिया लिखित आश्वासन, अनशन समाप्त, संवाद न्यूज एमडी कमलेश कुशवाहा की रिपोर्ट

ब्रेकिंग न्यूज

0
209

लिखित आश्वासन के बाद चोटीवाले का टूटा अनशन

रीवा जिले की जनपद पंचायत रायपुर कर्चु.की ग्राम पंचायत तमरादेश धरने पर बैठे सामाजिक कार्यकर्ता विश्वनाथ पटेल चोटीवाला आगे आखिर प्रशासन को झुकना पड़ा,और अनुविभागीय अधिकारी गुढ़ के उपस्थिति मे कार्यपालन अभियंता रीवा एवं सहायक अभियंता बिजली विभाग द्वारा लिखित आश्वासन के बाद श्री चोटीवाला का टूटा अनशन,कई दिनो चले घटना क्रम के आखिर प्रशासन को अनशनकारी के सामने नतमस्तक होना पड़ा उनकी सभी मांगे प्रशासन मान ली गयी है, आपको बतादे की श्री चोटीवाला तीन मांगो लेकर 09/10/2019 लगातार धरना पर बैठे,कल पांच बजे शाम को चोटीवाला सीधे नदी मे मचान लगाकर पूरी रात नदी मे ही बैठे रहे इसकी खबर जैसे जिला प्रशासन के हाथ पैर फूलने लगे और तमाम प्रशासनिक ऐक्शन मूड दिखते नजर आये,आज शाम 6 बजे अनुविभागीय अधिकारी गुढ़ एवं कार्यपालक अभियंता रीवा मौके पर पहुंकर लिखित आश्वासन देकर अनशसन को तोड़वाया


ऐसे चला घटनाक्रम


पहले दिन अनशन मे बैठे चोटीवाला ।
👁‍🗨 दूसरे दिन पहुंचे मुख्य कार्यपालन अधिकारी रायपुर कर्चु।
👁‍🗨 तीसरे दिन पहुंचे PHE विभाग के अधिकारी।
👁‍🗨 चौथे दिन पहुंचे बिजली के कनिष्ठ यंत्री मनिकवार नही बनी बात
👁‍🗨 पांचवे दिन पहुंचे ए ई मनगवां ए जी अधूरी लाइन को लेकर फंसा पेच।
👁‍🗨 छठवे दिन पहुचे अनुविभागीय अधिकारी शिवांगी अधिकारी गुढ एवं कार्य पालन अभियंता रीवा और दिये लिखित आश्वासन तब टूटा अनशन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here