जबेरा मंडी के उड़नदस्ते ने की चार वाहनों पर कार्यवाही कुल 74025 रुपये कर बसूला जबेरा से हेमराज सिंह के साथ जिला ब्यूरो चीफ अभिषेक राजपूत

0
210

जबेरा- कृषि उपज मंडी जबेरा द्वारा संयुक्त संचालक एस के कमरे मंडी बोर्ड सागर के निर्देशन में अनाज के अवैध व्यापार पर अंकुश लगाने एक उड़नदस्ता टीम का गठन किया गया है। जो लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर अनाज के अवैध व्यापार पर अंकुश लगा रहा है। इसी क्रम में मंडी समिति में गठित उड़न दस्ते ने ग्राम सगोड़ी के सतीश राय के वाहन क्रमांक एमपी 20 जीए 8121 से 15 किवंटल मूँग एव ग्राम ढोड़ा के कोदूसिंग के एमपी 34 जीए1242 से 15 किवंटल चना जप्त कर मंडी शुल्क राशि 12394 रुपए वसूल किये।इसीप्रकार जबलपुर के सुनील कुमार विश्वकर्मा के वाहन क्रमांक एमपी 20 एचबी 9228 से120 किवंटल गेहूं एव सिहोरा के हरिओम विश्वकर्मा के वाहन क्रमांक एमपी 20एचबी 9428 से 259 किवंटल गेहूं जप्त कर दोनो से 61631 रुपए की राशि मंडी शुल्क के रूप में वसूल की है। उक्त जानकारी देते हुए वरिष्ठ लिपिक बसंत कुमार खरे ने बताया कि किस प्रकार कुल 4 वाहनों से 74025 रुपये कर वसूल किया गया ।मंडी की इस कार्यवाही में प्रभारी सचिव मेहपाल सिंह ठाकुर,सहायक उप निरीक्षक प्रिन्स नायक,मदन तिवारी, लिपिक श्रवण सिंह ठाकुर,गया प्रसाद सेन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here