जागेश्वर नाध धाम बांदकपुर में शिव भक्तों के द्वारा लगातार हो रहा प्रसाद वितरण,दमोह से संवाद न्यूज के लिए मोहन पटेल की रिपोर्ट

0
743

दमोह – श्री जागेश्वर नाथ की नगरी बांदकपुर में शिव भक्तों के द्वारा अनेक प्रकार के सेवा कार्य निरंतर रूप से हो रहे हैं जिनमें प्रसाद वितरण भी प्रमुख रूप से हर माह के पहले सोमवार को हो रहा है। राम गौतम ने बताया कि 1 वर्ष से भी अधिक समय से प्रसाद वितरण का कार्य सभी श्रद्धालुओं के लिए हो रहा है श्री गौतम ने कहा कि मंदिर और पूजन के कार्य में प्रसाद का विशेष महत्व है पूजन में प्रसाद के बिना पूजन अधूरा माना जाता है जैसे भोग से भगवान प्रसन्न होते हैं वैसे ही प्रसाद लेकर सब भक्त तृप्त होते हैं जिससे पूजन का पूरा फल प्राप्त होता है श्री जागेश्वर नाथ जी का स्थल बहुत प्राचीन एवं प्रसिद्ध है जिसको देखते हुए शिव भक्तों के द्वारा निरंतर सेवा कार्य हो रहा है और बांदकपुर धाम आने वाले श्रद्धालुओं भक्तों को प्रसाद मिले इसी महत्व को देखते हुए निरंतर प्रसाद वितरण का क्रम भी चल रहा है मंदिर चौक पर भी भक्तों के द्वारा “माँ की रसोई” में प्रसाद वितरण हो रहा है। इस प्रकार से अनेक शिव भक्त अपनी अपनी ओर से सेवाएं दे रहे हैं बांदकपुर मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं का कहना है कि मंदिर कमेटी को भी इस प्रकार के कार्य करने चाहिए क्योंकि वर्षों से मंदिर कमेटी चल रही है तो श्रद्धालुओं से ही मिल रहे दान का उपयोग श्रद्धालुओं को प्रसाद ,भोजन जैसी सुविधाओं में करना चाहिए। सोमवार को हुए प्रसाद वितरण में आशाय दुबे, पप्पू विश्वकर्मा, लच्छू ठाकुर, राम गौतम आदि भक्तों का सहयोग रहा।

मोहन पटेल, दमोह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here