जुझार गांव में हजारों साल पुरानी है हनुमान जी की प्रतिमा,संवाद न्यूज के लिए दमोह से मोहन पटेल की रिपोर्ट

0
475

दमोह – जुझार गांव से एक किलोमीटर दूर एक आम के पेड़ के पास मंदिर है जिसमें हजारों साल पुरानी हनुमान जी की दिव्य एवं भव्य प्रतिमा स्थापित है जुझार गांव के बुजुर्गों द्वारा बताया जाता है कि मुड़ारी गांव का एक आदमी रोज आता जाता था उसने एक दिन हनुमान जी की प्रतिमा को वहां से हटाया वहां पर एक गड्ढा किया जहां हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित थी और उस प्रतिमा को दूसरी जगह रख दिया फिर जुझार गांव के कुछ लोग सुबह गए तो तब उन लोगों ने देखा की यहां पर गड्ढा कैसे हुआ और हनुमान जी की प्रतिमा कहां गई एक आदमी को वह प्रतिमा वहीं पास में दिखाई दी तो सभी लोगों को वह बात बताकर वह प्रतिमा वापस उसी स्थान पर रख दी फिर जुझार गांव के भूरा अहिरवार नाम का एक आदमी उस प्रतिमा को दो किलोमीटर दूर ले गया और उस प्रतिमा को एक झिरिया मैं फेंक दिया फिर जुझार गांव के कुछ लोगों ने देखा की हनुमान जी की प्रतिमा कहां गई तो वहीं से एक डंगा गांव का आदमी जुझार गांव को आ रहा था तभी उसने झरिया में हनुमान जी की मूर्ति को देखा उसी समय भूरा अहिरवार नाम का आदमी वहां मौजूद था फिर डंगा गांव के आदमी ने भूरा अहिरवार नाम के व्यक्ति से पूछा तो वह डर के मारे वहां से भाग गया वहीं गांव के लोगों को सूचना लगी तो गांव के लोगों ने मूर्ति को वहां से उठाकर उसी स्थान पर लाए और वहीं गांव के लोगों द्वारा एक भव्य चबूतरा का निर्माण कार्य करा कर मूर्ति की स्थापना की गांव के लोगों द्वारा बताया जाता है कि आज तक भूरा अहिरवार नाम का व्यक्ति कुछ पता नहीं चला।

मोहन पटेल, संवाद न्यूज दमोह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here