रियाना पंचायत मे ठेकेदार व मुंशी की मिलीभगत से पुलिया निर्माण कार्य में हुआ व्यापक भ्रष्टाचार,दमोह से संवाद न्यूज के लिए मोहन पटेल की रिपोर्ट

0
634

दमोह – दमोह जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत रियाना गांव में प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत सड़क निर्माण मुड़ारी टिगढ्डा से रियाना गांव तक ठेकेदार ए एस ताम्रकार द्वारा सड़क निर्माण कार्य कराया गया था जिसकी लंबाई 1.60 किलोमीटर है और उचित स्थानों पर पुलिया नहीं डाली गई थी और बरसात में सड़क का दो जगहों से पानी के बहाव के साथ सड़क बह गई थी जिसमें लोगों को आने जाने में मुसीबत का सामना करना पड़ रहा था इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने प्रशासन को आवगत कराया तो ठेकेदार ने सड़क में जहां पर लोगों को परेशानी हो रही थी उस जगह पर पुलिया निर्माण करवा दिया गया था लेकिन निर्माण कार्य मुकेश सिंह,व मुंसी जीवन यादव ने अपनी मनमर्जी से निर्माण कार्य कराया जिससे महज एक महीना नहीं बीता और पुलिया धसने लगी है ग्रामीण जाहर सींग बिक्रम सिंह दीपेंद्र सिंह चूरा सिंह ने आरोप लगाया कि पुलिया निर्माण कार्य में घटिया ड्रस्ट व सीमेंट से तैयार किया गया था और साथ ही टूटी फूटी पुलिया डाली गई थी जिसमें ठेकेदार व मुंशी की मिली भगत से निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार किया गया है जिसकी बजाय से पुलिया बनने के एक महीने बाद ही पुलिया धस गई है ग्रामीणों का कहना है कि पुलिया निर्माण कार्य की इंजीनियर व उच्च अधिकारियों से जांच कराई जाए।

मोहन पटेल, संवाद न्यूज दमोह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here