राजस्व और खनिज विभाग पुलिस टीम ने की अवैध रेत के.भंड़ारण पर कार्यवाही
टीकमगढ़. पुलिस खनिज और राजस्व विभाग की तीनों टीमों ने मिलकर गुरुवार को टीकमगढ़ जिले में लगे हुए लगभग 4 से 5 रेत की अवैध डंपो पर कार्रवाई की । टीकमगढ़ नगर मे रेत का अवैध रूप से भंडारण किया गया था जिसको लेकर लगातार समाचार प्रकाशित किए जाते थे जिसको लेकर कलेक्टर के निर्देशन में गुरुवार को अवैध रूप से बनाए गए डेंपो के खिलाफ कार्रवाई कि गुरुवार को एसडीएम सीपी पटेल तहसीलदार सतीश बर्मा प्रभारी खनिज निरीक्षक बृजेश अहिरवार द्वारा तीनों टीमें गठित कर अवैध रेत के भंडारण और डंपो पर कार्रवाई की गई साथ साथ टीम के द्वारा पाच ट्रैक्टर पकड़े गए वाईट.. क्या कहते हैं अधिकारी तहसीलदार सतीश वर्मा का कहना है कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में कार्यवाही की गई है जिसमें मैंने चार से पाच जगह कार्यवाही की जहां से मैंने लगभग डेढ़ सौ ट्रक रेत पकड़ी और आगे भी अवैध रेत के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी टीकमगढ़ से जमीलखान की रिपोर्ट