टीकमगढ़ मे गंगा-जमनी तहजीबी का नजारा,भीषण गर्मी मे मुस्लिम भाइयों ने पिलाया ठंडा पानी, पढ़िए व देखिए पूरी खबर संवाद न्यूज पर,टीकमगढ़ ब्यूरो राजेंद्र सोनी के साथ जमील खान की रिपोर्ट

0
222


गंगा जमुनी तहजीब का नजर आया अनुपम उदाहरण

नेकीओं का शबाब मिलता है पूरे परिवार को- सदर

मानवीय संवेदना समिति की प्याऊ पर मुस्लिम भाईयों ने दी सेवा

टीकमगढ़। तपती धूप और भीषण गर्मी में मानवीय संवेदना समिति जो सेवा कर रही है वह अनुकरणीय है इस मौसम में लोगों के गले पर करना सबसे बड़ा पुनीत कार्य है हम जो नेक काम करते हैं उसका शबाब सारे परिवार को मिलता है माहे रमजान में यह सेवा निश्चित ही फलीभूत होगी लोगों को चाहिए कि वह समिति के कार्यों से प्रेरणा ले और समाज सेवा में आगे आए यह उद्गार अंजुमन इस्लामिया कमेटी के सदर जनाब अब्दुल रज्जाक ने व्यक्त किए।

नवीन बस स्टैंड पर मानवीय संवेदना समिति द्वारा संचालित निशुल्क प्याऊ पर आज मुस्लिम भाईयों ने सेवा दी, माहे रमजान के चलते रोजा रखे सभी मुस्लिम भाईयों द्वारा यहां आकर लोगों की प्यास बुझाने का कार्य किया गया जिसकी सभी ने सराहना की। समिति के सभी सदस्यों ने मुस्लिम भाईयों को माहे रमजान की मुबारकबाद पेश की और इस्तकबाल किया। अंजुमन कमेटी के सदर व अन्य लोगों ने जहां लोगों को गिलासों से पानी पिलाया वही बसों में जाकर यात्रियों के गले तर किए,

इस गंगा जमुनी तहजीब और सेवा भावना की मौजूद लोगों ने प्रशंसा की इस मौके पर अब्दुल शाहिद ने कहा कि समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए, जनाब जलील खान ने कहा कि वह समिति द्वारा किए जाने वाले कार्यों से बहुत प्रभावित हैं उन्होंने समय-समय पर अपना सहयोग देने का आश्वासन किया। इसके अलावा लोगों को पानी पिलाने वालों में बशीर खान, कय्यूम खान, मो. रिजवान, मो.अब्दुल जमील, मो.जबक, मो. शफीक सहित अनेक मुस्लिम भाइयों के नाम शामिल हैं समिति के अध्यक्ष देवेंद्र योगी और सचिव मनीराम कठैल ने बताया कि आज की पेयजल व्यवस्था इंजीनियर विनोद श्रीवास्तव प्रोजेक्ट मैनेजर हैदराबाद द्वारा कराई गई समिति ने उनका हृदय से आभार व्यक्त किया इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष देवेंद्र योगी, सचिव मनीराम कठैल, प्रवक्ता विनोद राय, पत्रकार प्रदीप खरे, के एल टेलर, सतीश सूत्रकार, कैलाश सूत्रकार आदि उपस्थित रहे।




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here