फ्रेड़स क्लब नौढ़िया 2020 का खिताब आजाद क्लब टीकर ने 175 रनो से अपने नाम कर लगातार दूसरी बार नौढ़िया से फाइनल का खिताब टीकर लेकर आई हैं जिससे टीकर में हर्ष व्याप्त हैं। बता देकि फ्रेड़स क्लब नौढ़िया द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेन्ट में आजाद क्लब टीकर ने क्वार्टर फाइनल में ब्यौहारी को 6 विकेट से पराजित किया और सेमीफाइनल में 7 विकेट से हरा फाइनल में अपनी जगह पक्की की। फाइनल मुकाबला फ्रेड़स क्लब नौढ़िया और आजाद क्लब टीकर के मध्य खेला गया जिसमें कप्तान राजा बहरोलिया के नेतृत्व में खेल रही टीकर टीम ने ट्रास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट गवांकर नौढ़िया के सामने विशाल 301 रनो का स्कोर रखा। जिसमें दो शतक और एक अर्ध्दशतक शामिल रहा। टीकर के अजय साहू ने 117 रन और विजय ने 112 रन बनाकर अपना शतक पूरा किया तो वही रहीस साहू 64 रन बना कर अपना अर्ध्दशतक पूरा किया। जबाब में पहाड़ा जैसे स्कोर के सामने खेलने उतरी नौढ़िया टीम ने 16 ओवर में अपने सभी विकेट गवा कर महज 126 रन ही बना सकी। इस प्रकार टीकर 175 रनो विजयी रही। जिसमें मैंन ऑफ द मैच विजय और मैन ऑफ द सीरीज गोलू चौबे को दी गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज भाइया जिपं अध्यक्ष मड़वास, विशिष्ट अतिथि रामप्रताप यादव यादव महासभा राष्ट्रीय महामंत्री एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता बीएल यादव जिला अध्यक्ष सीधी यादव महासभा ने की। उक्त अवसर पर राजा बहरोलिया, अशोक बहरोलिया, जीतू शुक्ला, अजय साहू, अतुल शुक्ला, रहीस साहू, गोलू मिश्रा, विजय, गोलू चौबे, अनुराग, अशोक पटेल ,वीरू, अशीष बहरोलिया, प्रकाश यादव सहित सैकड़ो खेल प्रेमी उपास्थित रहें।

