———————————-
🔴एक जून 2019 तक जिला प्रशासन रीवा को अल्टीमेटम 🔴
🔷🔷🔷🔷🔷🔷🔷🔷🔷🔷
जिला प्रशासन बना मूकदर्शक-चोटीवाला।
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
नदी,तालाब,पोखरों एवं हैंड पंपों के सूखे गले,पानी के लिए मचा हहाकार।
इस भीषण गर्मी जहां पूरे जिले मे पानी के लिए हहाकार मचा हुआ है वही जिला प्रशासन पूरी तरह से मूकदर्शक बनकर जिले की तवाही का तमाशा देख रहा है यह आरोप एक सामाजिक कार्यकर्ता विश्वनाथ पटेल चोटीवाला ने जिला प्रशासन के ऊपर लगाया है जहां आम लोगों के पानी एवं आम निस्तार के लिए सरकारी तालाबों की सरकार निर्माण कराये थे और तालाबों की सुरक्षा के लिए सरकार ने जिला प्रशासन को कड़े निर्देश दिए जा चुके है वही जिला प्रशासन सरकारी तालाबों के अतिक्रमण पर रोंक लगाने मे असफल सावित हो रहा है,और भूमाफियो द्वारा लगातार सरकारी तालाबों मे अतिक्रमण जारी है, उसी तरह से PHE विभाग द्वारा हैंड पंपों पर भ्रष्ट अधिकारियों का अवैध कब्जा हो चुका है आफिस मे बैठे बैठे हैंड पंप सुधारने के नाम पर हर माह लाखों रुपये का कर रहे है वारा न्यारा, कोई नही है देखने वाला जिले के ग्रामीण अंचल मे बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं लोग, जिस तरह हैंड पंप बिगड़े पड़े हुए हैं PHE विभाग के कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े कर रहे है कि आखिर लाखो रुपये के हैंड पंप के समान कहां गायब हो जाते जब न हैंड पंप सुधारे जाते और न ही सामान वापस विभाग किये जाते,क्या आसमान निगल जाता है या फिर धरती मे समा जाता है रायपुर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत तमरादेश, जरहा, अमवा 5,गौरा दुआरी,इटार पहाड़,बदवार,बरसैता जल्दर सहित जिले सैकड़ो गांव मे इस तरह विगड़े पड़े हुए हैं हैंड पंप एवं रीवा शहर मे अतिक्रमण की चपेट में है तालाब तो जनता कहां जाय। इस लिए मजदूर हो कर 01जून 2019 तक जिला प्रशासन को अल्टीमेटम दिया जा रहा है कि यदि 01जून तक जिला प्रशासन सरकारी तालाबों को अतिक्रमण मुक्त नही करता तथा PHE विभाग द्वारा पेयजल की व्यवस्था नही की जाती तो फिर एक बार श्री चोटीवाला जिला प्रशासन की अंतिम संस्कार यात्रा पूरे जिले मे निकालेंगे साथ यह अंतिम संस्कार यात्रा मुख्यमंत्री म.प्र. शासन के निवास भोपाल के लिए रवाना होगी।
भवदीय
विश्वनाथ पटेल चोटीवाला