थांदला- झाबुआ पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के निर्देशन में पूरे जिले के अंदर चलाए गए विशेष अभियान के तहत थांदला पुलिस को बड़ी कार्यवाही मिली है इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के द्वारा जारी दिशा निर्देश पर पूरे जिले में अवैध कारोबार एवं शराब माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही किए जाने का अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत थांदला पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के अनुसार पेटलावद से मेघनगर की तरफ जा रहे वाहन में विगत दिवस 8 अक्टूबर को नशे की बड़ी खेप बरामद करने की सफलता मिली है मिली जानकारी के अनुसार उक्त वाहन क्रमांक RJ 04 GA 0902 में एक 1035 किलोग्राम अनुमानित कीमत लगभग ₹2075000 (बीस लाख पचहत्तर हजार रुपये) की कीमत का डोडा चूरा पाउडर खाद की बोरियों में छिपाकर ले जाया जा रहा था इस संबंध में पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि ट्रक में 200 बोरी खाद की हुई थी जिसमें 51 बोरी में डोडा चूरा पाउडर भरा हुआ था जिसकी कीमत लगभग ₹20,75000 बताई गई है । मामले में पुलिस द्वारा अपराध कायम कर वाहन के चालक गोपाल राम पिता कालू राम जाट सायला बाड़मेर राजस्थान को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 428 / 2020 एनडीपीसी एक्ट 8 /15 में थांदला में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है उक्त कार्यवाही में खवासा चौकी प्रभारी सुशील पाठक नौगांवा चौकी प्रभारी पृथ्वीराज डामोर अशोक रामदास अमित आरक्षक बृजेंद्र आरक्षक प्रकाश आरक्षक राहुल कमल का सराहनीय योगदान रहा पुलिस अधीक्षक झाबुआ ने सभी पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की है ।
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...