थांदला पुलिस ने पकड़ा 51 बोरी डोडा चूरा पाउडर पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के निर्देशन में की गई कार्यवाही,संवाद न्यूज ब्यूरो माणकलाल जैन की रिपोर्ट

0
90

थांदला- झाबुआ पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के निर्देशन में पूरे जिले के अंदर चलाए गए विशेष अभियान के तहत थांदला पुलिस को बड़ी कार्यवाही मिली है इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के द्वारा जारी दिशा निर्देश पर पूरे जिले में अवैध कारोबार एवं शराब माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही किए जाने का अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत थांदला पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के अनुसार पेटलावद से मेघनगर की तरफ जा रहे वाहन में विगत दिवस 8 अक्टूबर को नशे की बड़ी खेप बरामद करने की सफलता मिली है मिली जानकारी के अनुसार उक्त वाहन क्रमांक RJ 04 GA 0902 में एक 1035 किलोग्राम अनुमानित कीमत लगभग ₹2075000 (बीस लाख पचहत्तर हजार रुपये) की कीमत का डोडा चूरा पाउडर खाद की बोरियों में छिपाकर ले जाया जा रहा था इस संबंध में पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि ट्रक में 200 बोरी खाद की हुई थी जिसमें 51 बोरी में डोडा चूरा पाउडर भरा हुआ था जिसकी कीमत लगभग ₹20,75000 बताई गई है । मामले में पुलिस द्वारा अपराध कायम कर वाहन के चालक गोपाल राम पिता कालू राम जाट सायला बाड़मेर राजस्थान को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 428 / 2020 एनडीपीसी एक्ट 8 /15 में थांदला में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है उक्त कार्यवाही में खवासा चौकी प्रभारी सुशील पाठक नौगांवा चौकी प्रभारी पृथ्वीराज डामोर अशोक रामदास अमित आरक्षक बृजेंद्र आरक्षक प्रकाश आरक्षक राहुल कमल का सराहनीय योगदान रहा पुलिस अधीक्षक झाबुआ ने सभी पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here