हनुमना में 13 से होगा रामलीला का मंचन पताका पूजन सम्पन्न,हनुमना से संवाद न्यूज ब्यूरो सम्पति दास गुप्ता की रिपोर्ट

0
133

हनुमना – स्थानीय स्वामी माधवाचार्य जी महाराज की तपस्थली स्थित रामलीला मैदान परिसर में आगामी 13 अक्टूबर से होने जा रहे रामलीला के मंचन की तैयारियां जहां जोर शोर से चल रही है वहीं परंपरा अनुसार रामलीला कमेटी के अध्यक्ष हरि नारायण गुप्ता द्वारा नगर के पूज्य पुरोहित पंडित रमाकांत जी मिश्र के सानिध्य में कमेटी के पदाधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में पताका पूजन कर पताका की स्थापना की गई ‌‌। उल्लेखनीय है कि हनुमना नगर में तकरीबन एक शताब्दी से अनवरत श्रीरामलीला मंचन की परंपरा चली आ रही है परंपरा अनुसार इस वर्ष भी रामलीला मंचन करोना महामारी के चलते शासन के दिशा निर्देशन का पालन करते हुए रामलीला मंचन का निर्णय लिया गया तथा रामलीला मंचन हेतु क्षेत्र के ख्यातिलब्ध मंडली ब्यास पंडित वेदमणि मिश्रा को कमेटी ने सर्व सम्मति से रामलीला मंचन का गुरुतर दायित्व सौंपा है इस अवसर पर पंडित रमाकांत मिश्र द्वारा जहां विधि विधान से पूजन संपन्न कराया गया वहीं यजमान के रूप में कमेटी के अध्यक्ष हरि नारायण गुप्ता ने रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में पताका पूजन कर पताका की स्थापना के बाद उपस्थित जनों का आभार व्यक्त करते हुए इसी तरह सहयोग प्रदान करने की आग्रह किया तथा सभी को प्रसाद वितरण किया गया कार्यक्रम में आर एस एस के विभाग संघचालक डॉ रवि प्रताप द्विवेदी प्रेम, चंद केसरवानी, रामसखा गुप्त, उद्धव दास केसरी, वरिष्ठ पत्रकार संपति दासगुप्ता, एसआरपी कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर आर आर शुक्ला नगर परिषद के निवर्तमान उपाध्यक्ष मोहनलाल कचेर , शिश्क्षक विजय पाल सिंह ,
किशुनदास केसरी, दिव्य कांत त्रिपाठी, श्याम बाबू गुप्ता, रामसागर गुप्त राजा बाबू केसरी मदन चंद कचेर वासुदेव गुप्ता रामकृष्ण गुप्ता, रंगनाथ गुप्ता, रामकृपाल गुप्ता सुरेश चंद्र गुप्ता रेडियो एवं सुरेश प्रसाद गुप्ता जानी केसरी पप्पू गुप्ता राम सिया केसरी अजेंद्र केसरी आदि की उपस्थित विशेष उल्लेखनीय रही

सम्पति दास गुप्ता, ब्यूरो संवाद न्यूज हनुमना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here