पटेरा- कुम्हारी थाना प्रभारी श्री श्याम बेल कुम्हारी पटेरा मार्ग पर अपने दौरे पर थे तभी दौरे के दौरान सड़क पर भटकते एक गरीब व्यक्ति से सड़क पर घूमने के कारण की पूछताछ की तो कुलुवा ग्राम पंचायत के पटपरा ग्राम के निवासी हल्लू आदिवासी ने बताया कि वह गरीबी स्थिति के कारण बहुत परेशान है वह पहले बाहर काम करता मग़र लॉक डाउन के चलते सभी जगह काम बंद होने के कारण वह अपने घर लौट आया और यहाँ पर उसके पास कोई काम न होने की वजह से वह बेरोजगार हो गया है और उसके बच्चे घर पर भूखे प्यासे हैं और वह अपने बच्चों के लिए कुछ खाने पीने की व्यवस्था करने के लिए गया था मगर उसके पास पैसे न होने की वजह से वह वापिस लौट आया और सड़क वापिस अपने घर जा रहा था।। तब कुम्हारी थाना प्रभारी श्री श्याम बेल ने मानवता का परिचय देते हुए अपने जेब से 500 रुपये निकाल कर उस गरीब आदिवासी की सहायता करते हुए उसकी तुरन्त आर्थिक मदद भी की और उसको लॉक डाउन का महत्व भी समझाया और यह भी कहा कि जब भी ऐसी गम्भीर परिस्थिति आये तो वह उनसे आकर मदद मांग सकता है।। और कहीं भी ऐसी स्थिति किसी भी व्यक्ति की हो तो वह लोग व्यक्ति गत रूप से उनसे मिलकर कोई भी मदद ले सकते हैं गरीब हल्लू आदिवासी को पुलिस का यह मानवता वाला रूप बहुत ही पसंद आया और उसने थाना प्रभारी श्री बेल को हृदय से धन्यवाद दिया।
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...