देवततालाब विधानसभा के कार्यकर्ताओं के परिश्रम एवं असत्य पर सत्य की जीत हुई-राहुल गौतम,देवततालाब से संवाद न्यूज ब्यूरो प्रमोद सिंह सेंगर की रिपोर्ट

देवततालाब विधानसभा के कार्यकर्ताओं के परिश्रम एवं असत्य पर सत्य की जीत हुई-राहुल गौतम,देवततालाब से संवाद न्यूज ब्यूरो प्रमोद सिंह सेंगर की रिपोर्ट देवततालाब-म.प्र उच्च न्यायालय में देवतालाब विधायक गिरीश गौतम के निर्वाचन गणना के सम्बंध में सीमा जयवीर सिंह के द्वारा दायर याचिका माननीय न्यायालय द्वारा गत दिवस खारिज किए जाने की खुशी मे देवततालाब मुख्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आतिशबाजी एवं विशाल सभा का आयोजन किया गया जिसमें विशिष्ट अतिथि पूर्व जिलापंचायत उपाध्यक्ष व युवा क्रांतिकारी नेता राहुल गौतम ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि गिरीश गौतम जननेता हैं जनता ने उनके विकास कार्यों के आधार पर हमेशा ही उन्हें आशीर्वाद दिया है और आगे भी यह आशीर्वाद मिलता रहेगा।देवतालाब को विकास के पथ पर अग्रसर करने के लिए महाविद्यालय,माइनर लिफ्ट एरिगेशन,विद्यालयों का उन्नयन आदि कार्यों के माध्यम से विकास के पहले पयदान पर ले जाने के काम करने का प्रयास देवतालाब के विकास पुरूष गिरीश गौतम ने किया है।यह देवतालाब विधानसभा क्षेत्र के हजारों भाजपा कार्यकर्ताओं के निष्ठा और परिश्रम का ही परिणाम है कि आज गिरीश गौतम के त्याग एवं सत्यनिष्ठा पर माननीय उच्च न्यायालय ने भी अपनी मोहर लगा दी जिससे विरोधियों के मुंह पर करारा तमाचा लग गया है। युवा नेता राहुल गौतम ने कहा कि यह लड़ाई अभी समाप्त नहीं हो रही है आगे आने वाले विधानसभा चुनावों में भी विरोधिओं के मंसूबे ध्वस्त होते रहेंगे। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि उपस्थित भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री प्रज्ञा त्रिपाठी ने कहा कि गिरीश गौतम बेदाग छवि के नेता हैं उनकी छवि को धूमिल करने का यह झूठा प्रयास,झूठा ही साबित हुआ। गिरीश गौतम ने हमेशा से ही मर्यादाओं का पालन करते हुए पूरी कर्तव्यनिष्ठा से अपना काम किया है। उक्त अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता शिवपूजन शुक्ल, देवततालाब मण्डल अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह चन्देल, रघुराजगढ़ मंण्डल अध्यक्ष संतोष सिंह, सुरेन्द्र मिश्रा,उमेश दुबे,रामलखन यादव,एड.कृष्ण कुमार मिश्रा,महेन्द्र सिंह अतरैला, प्रमोद सिंह सेंगर,ब्रम्हप्रकाश शुक्ला,कान्हा दीक्षित, लक्ष्मण भारती, सीतला सोनीं, अबध बिहारी पाण्डेय, नीरज उरमिला, षड़ानन कुशवाहा,अशोक सिंह, भैयालाल पटेल, नागेंद्र पटेल,सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

0
179

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here