सांसद विष्णुदत्त शर्मा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन स्वास्थ्य योजना हितग्राही के साथ दीपावली मिलन समारोह संपन्न। पन्ना से संवाद न्यूज ब्यूरो दीपक शर्मा की रिपोर्ट

सांसद विष्णुदत्त शर्मा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन स्वास्थ्य योजना हितग्राही के साथ दीपावली मिलन समारोह संपन्न। पन्ना से संवाद न्यूज ब्यूरो दीपक शर्मा की रिपोर्ट  पन्ना। पन्ना जिला चिकित्सालय में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन स्वास्थ्य योजना हितग्राही दीपावली के मिलन समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद विष्णु दत्त शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि संजय नगायच कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी रामअवतार बबलू पाठक द्वारा की गई । कार्यक्रम के प्रारंभ में सांसद जी द्वारा सरस्वती जी को  माला चढ़ाकर  दीप प्रज्वलित किया गया अतः विशिष्ट अतिथि संजय नारायण जी द्वारा पुष्प चढ़ाकर दीपक प्रज्वलित  किया गया। डॉक्टर एलके तिवारी द्वारा सांसद जी का पुष्प माल्यार्पण से स्वागत किया गया। एवं संजय नगाइच जी का भी पुष्पमाला से स्वागत किया गया। माननीय सांसद जी द्वारा  अपने संबोधन में  कटनी जिले में भी दिवाली के 2 दिन पहले ही  मिलन समारोह किया गया था। वहां के लोगों की बीमारी जैसे थैलेसीनिया आयुष्मान भारत की सूची के अंतर्गत नहीं है  जबकि ज्यादातर मरीज इसी बीमारी के हैं  लोगों  को दिक्कत होने के कारण सूची में सम्मिलित करने का प्रयास किया जाएगा। और आयुष्मान भारत कार्ड बनवाने से लेकर  उपयोग करने तक किसी भी प्रकार की परेशानियां आती हैं। उसको दूर करने का प्रयास किया जाएगा। माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा जो पूरे देश में यह योजना शुरू की गई इस योजना का लाभ भी मिला है खासतौर पर मनुष्य के जीवन में स्वास्थ्य सबसे बड़ा कारण है परेशान होता है पैसा नहीं है कहां से दवाई कराएगा पैसा कौन देगा। बहुत सारी दिक्कतें का सामना करना पड़ता है तो इस आयुष्मान भारत योजना के कार्ड द्वारा  5 लाख तक का 1 वर्ष   मैं लाभ लिया जा सकता है। कार्ड बनवाने से लेकर उपयोग करने तक जो भी दिक्कतें आती हैं उनको दूर करने का प्रयास किया जाएगा। अनिल कुमार सेन पन्ना निवासी द्वारा बताया गया इन्हें गले का कैंसर हो गया था भोपाल जवाहरलाल चिकित्सालय में एक लाख खर्च आया अतः उसका पैसा नहीं लगा आयुष्मान कार्ड का लाभ मिला।  केशु आदिवासी ग्राम माझा निवासी  इनका कहना है काफी दिनों से परेशान थे इनको टीवी की बीमारी और इनका आयुष्मान कार्ड बना हुआ है पर उसका लाभ नहीं पा रहा है। सूची में नाम न होने के कारण परेशान हो रहे थे। डॉक्टर एल के तिवारी जी का कहना है की जिन लोगों के कार्ड बने हुए हैं पर  वे शासकीय व अशासकीय हॉस्पिटलों की सूची में नाम है या नहीं   एक बार हॉस्पिटल से संपर्क करके जाएं इन लोग को मालूम नहीं रहता है कि किस हॉस्पिटल में कार्ड का उपयोग होना है तो यह कार्ड के लाभ से वंचित रह जाते है। अतः कार्यक्रम के समापन में सांसद जी द्वारा सभी हितग्राहियों को मिठाई खिलाकर दीपावली की शुभकामनाएं दी गई कार्यक्रम में उपस्थित राजेश गौतम दीपक शर्मा कमल लालवानी सचिन खरे नरेंद्र यादव संदीप पांडे अजय सिंह परिहार एवं जिला चिकित्सालय आयुष्मान भारत स्टॉप एड्स ग्रुप स्टॉप की टीम हितग्राही उपस्थित रहे।

0
91

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here