देवतालाब मे नेहरू युवा केन्द्र द्वारा युवा संसद का आयोजन 19 जनवरी को,देवतालाब से संवाद न्यूज ब्यूरो प्रमोद सिंह सेंगर की रिपोर्ट

0
751

देवतालाब – प्राप्त जानकारी के अनुसार नेहरु युवा केन्द्र रीवा द्वारा जन जागरण मंच देवतालाब के सहयोग से ब्लाक स्तरीय पड़ोस युवा संसद का आयोजन 19 जनवरी को स्थानीय शा.उच्च. मा.शाला के खेल प्रांगण में बने.स्टेडियम मे सुबह 10 बजे से आयोजित किया जा रहा है जिसमें फिट युवा-फिट इंडिया, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ एवं आज के पर्यावरण की समस्या व निदान विषयों पर विचार गोष्ठी के साथ-साथ नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया है । उक्त सम्बंध में जानकारी देते हुए जन जागरण मंच देवतालाब के संयोजक विजय बहादुर तोमर ने बताया कि कार्यक्रम में प्रतिभागियों का पंजियन सुबह 10 से 11 बजे तक किया जावेगा । व 11 बजे से 1 बजे तक परिचर्चा एवं व्याख्यान,1बजे से 3 बजे तक कवि सम्मेलन,3 बजे से 3:30 बजे तक नाटक एवं 3:30 बजे से अतिथि उद्बोधन होगा । उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिले के वरिष्ठ शिक्षा विद व जेएनसीटी रीवा के संचालक एवं उपाध्यक्ष कृषि उपज मंडी बैकुंठपुर डा.एस.एस.तिवारी होगे । कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाज सेवी कुंजबिहारी तिवारी करेंगे । आयोजन में विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी व पूर्व डीएसपी आर.बी.शर्मा, युवा समाज सेवी भगवान दास देवा भारती होगे । परिचर्चा व व्याख्यान मे विषय विशेषज्ञ समाजसेवी माधव सिंह सेंगर, वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र कुसमाकर, सत्येन्द्र शुक्ला”सजग”होंगे जबकि कवि सम्मेलन के लिए आमंत्रित कवियों में नरेन्द्र मिश्रा”धड़कन”(छत्तीसगढ़),आजाद वतन वर्मा (सतना),रामलखन बघेल (महगना),हरिनारायण सिंह”हरीश”(गनिगवां),सत्येन्द्र शुक्ल”सजग”(देवतालाब),देवतादीन पाण्डेय (मऊगंज),विकास भारद्वाज (तमरी) प्रमुख हैं । उक्त अवसर पर नेहरु युवा केन्द्र रीवा के जिला युवा समन्वयक कुलदीप सिंह, नेहरु युवा केन्द्र के लेखापाल जे.आर.पाण्डेय, जन जागरण मंच देवतालाब के संयोजक विजय बहादुर तोमर एवं समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों ने आम जन मानस एवं युवाओं से उपरोक्त कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंच कर आयोजन को सफल बनाने की अपील की है ।

प्रमोद सिंह सेंगर, ब्यूरो मऊगंज संवाद न्यूज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here