पन्ना – पत्रकार बिकास परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, साई कपड़ा बैंक के संस्थापक और प्रसिद्ध समाजसेवी देवेन्द्रनगर निवासी श्रीमान विनोद गुप्ता जी के निजनिवास पर पहुँचकर, उनके पिताजी, प्रतिष्ठत व्यबसाई और समाजसेवी, स्मृतिशेष पूज्यनीय श्री मिथलेश गुप्ता जी(दादीजी) के गोलोकवासी हो जाने पर, सान्त्वना देकर ढाँढस बँधाया और पत्रकार बिकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान सुरेंद्र कुमार कुसमाकर जी और संगठन परिवार की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की।
चर्चा के दौरान श्री विनोद जी ने बताया कि पूज्य पिताजी(दादाजी) जब पन्ना के जिला अस्पताल में भर्ती थे उस समय सहयोग तो हर मित्र, शुभचिंतक और पत्रकार साथियों का मिला परन्तु पत्रकार बिकास परिषद के प्रांतसंयोजक श्रीमान दिनेश जी गोस्वामी का सहयोग उल्लेखनीय रहा। उन्होंने इस अविष्मरणीय सहयोग के लिये, दिनेश जी सहित, पन्ना जिले के समस्त पत्रकार साथियों, मित्रों और शुभचिंतकों के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया।
पत्रकार विकास परिषद ऐसे सभी साथियों को पाकर गौरवान्वित है।
इस दौरान पत्रकारों, कार्यकर्ताओं के साथ-साथ विश्व हिंदू परिषद पन्ना जिले के, जिलाकार्यकारी अध्यक्ष श्रीमान सुरेश जी पटेल भी रहे।
