नमो नमो मोर्चा आहार केंद्र का शुभारंभ,हर पात्र महिलाओं व जरूरतमंद का रखे ध्यान – शर्मा,झाबुआ संवाद न्यूज ब्यूरो माणकलाल जैन की रिपोर्ट

0
119

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेरी जिम्मेदारी – सोनू मांडोत

वनांचल झाबुआ जिले के बामनिया के शासकीय चिकित्सालय पर नमो नमो मोर्चा द्वारा गर्भवती महिलाओं एवं दिव्यांगजनो के लिए पोषण आहार केंद्र का शुभारंभ जिलें के वरिष्ठ पत्रकार सुधीर शर्मा,
पेटलावद के नव निर्वाचित भाजपा मण्डल अध्यक्ष सचिन (सोनू) मांडोत, बामनिया के वरिष्ठ पत्रकार सत्यनारायण शर्मा, गोरक्षा समिति जिलाध्यक्ष राजू धानक, तहसील के वरिष्ठ स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी एम एल चौपड़ा, वरिष्ठ पत्रकार सत्येंद्र ठाकुर, युवा पत्रकार अविनाश गिरी, उत्सव सोनी, पूर्व जिला महामंत्री रमेशचन्द्र बसोड़ ने किया।
कार्यक्रम का कुशल संचालन कर रहे संगठन के प्रदेश महासचिव व जिलाध्यक्ष सचिन बसोड़ ने संगठन के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए भारत की सांस्कृतिक विरासत को पुनर्जीवित करने पर बल देते हुए योजना की जानकारी देते हुए कहा कि
उनका लक्ष्य झाबुआ जिले के सभी चिकित्सालयों पर आहार केंद्र की स्थापना का है। प्रारम्भिक चरण में पेटलावद सहित ग्राम बामनिया, खवासा, रायपुरिया के शासकीय स्वास्थ्य केंद्र पर इसका संचालन किया जाएगा जहाँ नमो नमो मोर्चा जन सहभागिता से वनांचल की गर्भवती महिलाओं के लिए निःशुल्क पोषित आहार दूध, दलिया, फल आदि के साथ डिलेवरी के बाद जच्चा बच्चा के लिए ड्रायफूड का पैकेट की व्यवस्था भी की जाएगी।
इस अवसर पर संगठन की मौजूदगी में बामनिया उपस्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. मनीष सौलंकी सहित पूरे स्टाफ स्वागत सम्मान किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here