भरतीय जनता पार्टी का मंडल प्रशिक्षण वर्ग शिविर का हुआ समापन अजयगढ़ से संवाद न्यूज़ ब्यूरो जयराम पाठक की रिपोर्ट

0
224

अजयगढ़। आज भारतीय जनता पार्टी जिला पन्ना के अजयगढ़ मंडल प्रशिक्षण वर्ग दिनांक 3-12 -2020 एवं 4-12 -2020 तक सुचारू रूप से चला जिसमें प्रथम दिन और द्वितीय दिन में 5-5 वक्ताओं ने प्रशिक्षण दिया जिसमें प्रथम दिन प्रथम सत्र में वक्ता रवि राज यादव जी थे और उनकी अध्यक्षता संदीप विश्वकर्मा जी ने की द्वितीय सत्र में प्रशांत चतुर्वेदी जी थे और उनकी अध्यक्षता सुरेंद्र सिंह राजा जी ने की तृतीय सत्र में वक्ता जय प्रकाश चतुर्वेदी जी थे एवं उनकी अध्यक्षता संजय भाई साहब जी ने की चतुर्थ सत्र में सुशील त्रिपाठी जी थे उनकी अध्यक्षता पीयूष श्रीवास्तव जी ने की पंच सत्र में वक्ता शतानंद गौतम जी थे एवं उनकी अध्यक्षता अर्जुन चंदेल जीने की इसी तरह से सुचारू रूप से दूसरे दिन भी अजय गढ़ भाजपा मंडल का प्रशिक्षण शिविर लगा रहा पुनः दूसरे दिन प्रथम सत्र में आशीष तिवारी जी थे एवं उनकी अध्यक्षता वीरेंद्र जैन जीने की द्वितीय सत्र में महेंद्र सिंह जी थे एवं उनकी अध्यक्षता पंकज दूरियां जीने की तृतीय शस्त्र में प्रमोद तिवारी जी थे एवं उनकी अध्यक्षता रामप्रताप गुप्ता जी ने की चतुर्थ सत्र में विवेक मिश्रा जी थे एवं उनकी अध्यक्षता कालीचरण गुप्ता जी ने की पंचम सत्र में वक्ता के रूप में जागेश्वर शुक्ला जी थे एवं उनकी अध्यक्षता गिरजा शंकर जी थे कार्यक्रम में भारी जनसंख्या देखने को मिली कार्यक्रम सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम को 5:00 बजे तक दोनों दिन चला जिसमें स्वल्पाहार एवं भोजन की व्यवस्था भी सुचारू रूप से चलती रही समापन के पश्चात मंडल प्रशिक्षण वर्ग के जिला प्रभारी श्री बृजेंद्र मिश्रा जी के द्वारा प्रशिक्षण वर्ग के सभी प्रभारियों का सम्मान किया गया जिसमें उमेश सोनी (मंडल अध्यक्ष भाजपा अजयगढ़ )प्रशिक्षण प्रभारी चतूरेस सेन व्यवस्था प्रभारी अमित गुप्ता भोजन व्यवस्था प्रभारी राजेंद्र खटीक पंजीयन प्रभारी बृजेश गुप्ता अतिथि व्यवस्था प्रभारी आदर्श सोनी मंच प्रभारी महादेव जी सूचना प्रभारी धनंजय मिश्रा व वर्ग नियंत्रक गिरजा शंकर खरे जी का स्वागत किया गया एवं बृजेंद्र मिश्रा जी द्वारा सभी कार्यकर्ताओं एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को जो प्रशिक्षण शिविर में अपना योगदान दिया उनको धन्यवाद कहा और जो शिविर में की गई विषयों की जानकारी मिली है कार्यकर्ताओं को उन जानकारियों को गांव गांव कस्बे कस्बे में जाकर कार्यकर्ता लोगों के बीच में बैठकर सबको बताएं एवं समझाएं यह कहकर इस कार्यक्रम का समापन किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here