देवतालाब ग्रामीण अंचलों में लगे विभिन्न कंपनियों के मोबाइल टावरों से स्थानीय लोगों का मन उठ चुका है विदित हो कि मोबाइल नेटवर्क आज के युग में आम आदमी की अहम जरूरत बन गया है परंतु निजी कंपनियों द्वारा ग्राहकों को बेहतर सुविधा वह ज्यादा डाटा देने का लालच दिया जाकर परेशान किया जाता है इसी तरीके से कुछ विगत महीनों से देवतालाब क्षेत्र में जियो सहित अन्य नेटवर्क कंपनियों के नेटवर्क का हाल है विदित हो कि 4G का डाटा लोग मोबाइल में डल आते हैं परंतु डाटा की स्पीड इतनी कम होती है कि लोग मोबाइल का सही ढंग से उपयोग नहीं कर पाते इतना ही नहीं प्रतिदिन शाम 4:00 बजे से लेकर रात्रि को 12:00 बजे तक जिओ कंपनी का नेटवर्क बिल्कुल बंद सा रहता है जिसके कारण जहां एक और उपभोक्ता परेशान तो होते ही हैं वहीं दूसरी ओर प्रतिदिन के डेली पैक के अनुसार लोगों के लाखों रुपए का डाटा जो बिना चले ही खत्म हो जाता है कंपनियां डकार रही जिससे स्थानीय मोबाइल उपभोक्ताओं में आक्रोश पनप रहा है यदि समय के रहते मोबाइल कंपनियां अपने नेटवर्क की व्यवस्था को सुचारू नहीं बनाती हैं तो आगे चलकर यह उनके लिए मुसीबत हो सकता है

