पटेरा के जेर प्राथमिक विद्यालय में शिक्षण व्यवस्था चौपट, प्रधानाध्यापक की लापरवाही उजागर, संवाद न्यूज के लिए पटेरा से मोहन पटेल की रिपोर्ट

पटेरा - ब्रेकिंग

0
212

पटेरा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम जेर के प्राथमिक शाला का हाल बेहाल शिक्षक नहीं पहुंचते स्कूल प्रधानाध्यापक अशोक सोनी विद्यालय कभी कबार ही आते हैं ग्राम के पप्पू यादव के युवक को स्कूल में पढ़ाने के लिए रखे हुए हैं स्कूल खोलकर शिक्षा पप्पू यादव देते हैं बच्चों को और बंद करना भी पप्पू यादव का काम है विद्यालय में 2 शिक्षक पदस्थ हैं जिनमें से प्रधान अध्यापक अशोक सोनी की तरफ से पप्पू यादव को पढ़ाने के लिए रखा गया है बच्चे कहते हैं कभी कबार ही सोनी सर आते हैं इसके अलावा हमें हमारे गांव के सर हमें पढ़ाते हैं शासन द्वारा शिक्षा के स्तर को दिन प्रतिदिन बढ़ाने का काम शासन कर रही है लेकिन कुछ शिक्षक शासन के मंसूबों पर पानी फेरने में लगे हुए हैं जबकि जेर ग्राम पिछड़ा हुआ गांव है यहां आदिवासी वर्ग के लोग अधिक रह रहे हैं आदिवासियों को शिक्षा मिले शासन के नियंत्रण प्रयास चल रहे हैं शासन की योजनाओं का ग्रामीणों तक कोई भी लाभ नहीं पहुंच पा रहा है ग्रामीण जैसे पहले थे वैसे ही अब हैं नई पीढ़ी भी शिक्षा नहीं ले पा रही है जो बच्चे पढ़ना चाहते हैं वह पढ़ नहीं पाते गांव के शिक्षक 11:00 बजे स्कूल खोलते हैं और 3:00 बजे बंद कर देते हैं गांव का प्राइवेट शिक्षक जो सरकारी स्कूल में पढ़ा रहा है ना तो अतिथि है ना शासन के द्वारा रखा गया है जो शिक्षक पदस्थ हैं विद्यालय में वह अपनी तरफ से एक प्राइवेट शिक्षक को रखे हुए हैं सालों से पप्पू यादव द्वारा प्राथमिक शाला छात्रों को पढ़ाया जा रहा है जबकि पप्पू यादव ना तो अतिथि शिक्षक है स्कूल को खोल कर बंद करने का काम भी सरकारी शिक्षकों द्वारा प्राइवेट शिक्षक से करवाया जाता है अधिकारी कर्मचारी कभी भी विद्यालय नहीं पहुंचते ना कभी किसी वरिष्ठ अधिकारी द्वारा विद्यालय का निरीक्षण किया गया ना सरपंच द्वारा विद्यालय का कभी भी निरीक्षण किया गया ना ऐसी कोई शिकायत की गई कि मूल शिक्षक विद्यालय नहीं आते प्रधानाध्यापक अपनी तरफ से प्राइवेट शिक्षक रखे हुए हैं ₹3000 के महीने से गांव वालों का कहना है बच्चों की संख्या कम होने के कारण अतिथि शिक्षक रख नहीं सकते जिससे अशोक सोनी अपने जेब से पैसे देते हैं विद्यालय में कुछ महीनों से ना तो माध्यम भोजन दिया जा रहा है ना बच्चों को शिक्षा दी जा रही है सालों से चल रहा है यह गांव के ग्रामीणों से बात की तो उनका कहना है कि ग्राम की महिला सावित्री ने बताया कि सोनी मासा गांव के पप्पू यादव को पढ़ाने के लिए रखे हुए हैं वही स्कूल में पढ़ाते हैं और मां साहब नहीं आते प्राथमिक शाला में 2 शिक्षक पदस्थ हैं जिनमें से एक शिक्षक ट्रांसफर होकर अभी आए हैं वीरेंद्र लोधी जो पटेरा से आते हैं स्कूल के प्रधानाध्यापक अशोक सोनी कभी कबार ही विद्यालय पहुंचते हैं अपनी तरफ से शिक्षक को रखे हुए हैं इसलिए उन्हें आने की जरूरत नहीं है ऐसा ग्राम वालों को बोलते हैं जब इस संबंध पटेरा बीआरसी आशीष भट्ट से बात की तो उनका कहना है कि अगर ऐसा है तो शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी

मोहन पटेल, संवाद न्यूज पटेरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here