पत्रकार के उपर प्राणघातक हमला करने वाले आरोपीयो को शाहनगर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही, पत्रकार विकास परिषद ने पुलिस कार्रवाई कि प्रसंसा की

0
662

शाहनगर के एक पत्रकार द्वारा दिनांक 3 जुलाई 2020 को शाहनगर के नवनिर्मित व्यवहार न्यायालय भवन के सामने शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर दीवार खड़ी करने के संबंध में समाचार पत्र में प्रकाशित कराया गया था जिस पर श्रीमान एसडीएम महोदय शाहनगर द्वारा दिनांक 4 जुलाई 2020 को उक्त शासकीय भूमि मैं निर्माणाधीन ईट की दीवाल को गिरवा कर अतिक्रमण हटाया गया था जिससे नाराज होकर दिनांक 5 जुलाई 2020 को आरोपी समनिया बाई चौधरी द्वारा पत्रकार के घर जाकर जान से मारने की धमकी दी थी और दिनांक 11 जुलाई 2020 को दोपहर 3:00 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहनगर के गेट के सामने मेन रोड पर समनिया बाई चौधरी तथा उसका लड़का राजेश चौधरी कुल्हाड़ी लेकर पत्रकार को रास्ते मे रोक कर समनिया बाई चौधरी ने पत्रकार का कालर पकड़कर धमकी देते हुए बोली कि तेरे कारण मेरे घर की दीवार गिरा दी गई है जिसमें 80 हजार का नुकसान हुआ है तू आज ही मुझे 80 हजार दे नहीं देगा तो तुझे जान से खत्म कर देंगे राजेश चौधरी ने भी कहा कि इसी कुल्हाड़ी से मार कर खत्म कर देंगे दोनो आरोपियों द्वारा मारपीट की घटना घटित की थी फरियादी पत्रकार की रिपोर्ट पर आरोपी राजेश चौधरी एवं समनिया बाई चौधरी के विरुद्ध थाना शाहनगर में अपराध क्रमांक 335/ 2020 धारा 327,341,294,323,506,34 आईपीसी का अपराध पंजीबद्ध किया जा कर विवेचना की गई! श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय पन्ना श्री मयंक अवस्थी आईपीएस के निर्देशन में श्री बीकेएस परिहार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय पन्ना तथा श्री रक्षपाल सिंह यादव एसडीओपी महोदय पवई के कुशल मार्गदर्शन में प्रकरण के आरोपी राजेश चौधरी पिता बंदोली चौधरी उम्र 30 साल निवासी ममता नगर तथा श्रीमती समनिया बाई चौधरी पति बंदोली चौधरी उम्र 50 साल निवासी ममता नगर थाना शाहनगर जिला पन्ना को आज दिनांक 12 जुलाई 2020 को गिरफ्तार कर प्रभावी कार्रवाई करते हुए न्यायालय पवई में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेजा गया है ।

पत्रकार विकास परिषद ने घटना को निंदनीय करार देते हुए पुलिस कार्रवाई की प्रसंसा की

उपरोक्त घटनाक्रम से पत्रकारों में व्यापक आक्रोश की स्थिति उत्पन्न हो गई थी परन्तु पन्ना पुलिस ने सही समय पर कार्रवाई करते हुए पत्रकारों के साथ न्याय किया है । इस सम्बंध में पत्रकार विकास परिषद द्वारा जहां एक ओर घटना की कटु आलोचना की गई है तो वहीं मामले में पन्ना पुलिस प्रशासन की तत्परता के लिए पुलिस अधीक्षक पन्ना, एसडीओपी पवई एवं थाना प्रभारी शाहनगर की प्रसंसा की गई है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here