पत्रकार विकास परिषद की एक दिवसीय कार्यशाला दमोह में 08 जून को,पढ़ये पूरी खबर संवाद न्यूज मे कमलेश कुशवाहा. की रिपोर्ट

0
560

पत्रकार विकास परिषद की एक दिवसीय कार्यशाला 08 जून को दमोह मे


पत्रकार उपेंद्र प्यासी के साथ हुई घटना के विरोध मे एस.पी.व कलेक्टर को दिया जायेगा ज्ञापन


उपरोक्त संबंध मे जानकारी देते हुये पत्रकार विकास परिषद के राष्ट्रीय कार्यालय प्रभारी विकास भारद्धाज ने बताया कि पत्रकार विकास परिषद के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य एवं पत्रकार उपेन्द्र प्यासी के साथ गत अप्रैल माह मे जनपद पंचायत पटेरा जिला दमोह के कर्मचारियों द्वारा अभद्रता की गई थी जिसकी लिखित रिपोर्ट पीड़ित पत्रकार उपेंद्र प्यासी द्वारा पुलिस थाना पटेरा मे की गई थी परंतु लम्बा अर्सा बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा उचित कार्यवाही नही किये जाने जहा एक ओर पत्रकारों मे रोष है तो वही दूसरी ओर उक्त मामले मे पत्रकार विकास परिषद ने संज्ञान लेते हुए पीडित पत्रकार को न्याय दिलाने व दोसियो के विरुद्ध कार्रवाई किये जाने हेतु दिनांक 08 जून 2018 को पुलिस अधीक्षक एवं कलेक्टर दमोह को ज्ञापन सौंपने का र्निणय लिया है साथ ही ज्ञापन सौंपने के बाद जागेश्वर नाथ धाम बांदकपुर मे पत्रकार विकास परिषद के कार्य समिति की बैठक आयोजित की जावेगी जिसमेँ कई प्रमुख विषयों पर चर्चा की जावेगी | उपरोक्त संबंध मे पत्रकार विकास परिषद के राष्ट्रीय महासचिव अनुपम गुप्ता, राष्ट्रीय अति० सचिव दीपक शर्मा, उपेंद्र मिश्रा, प्रदेश अध्यक्ष अनिल पटेल, प्रान्तीय संयोजक दिनेश गोस्वामी, रीवा जोन प्रभारी कमलेश कुशवाहा, रीवा सम्भागीय अध्यक्ष इन्द्रभान उपाध्याय,उपेंद्र. प्यासी आदि ने पत्रकार विकास परिषद के पदाधिकारियों एवं सदस्यों से ज्यादा से ज्यादा संख्या. मे पहुंच. कर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here