*पन्ना ब्रेकिंग*(दीपक शर्मा, ब्यूरो-संवाद न्यूज, पन्ना)
*🔶भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन की मतगणना के लिए नियुक्त मतगणना प्रेक्षक आशुतोष निरंजन (आइएएस) द्वारा मतगणना स्थल का निरीक्षण किया गया। उन्होंने मतगणना स्थल स्थानीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पहुंचकर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर मनोज खत्री के साथ मतगणना के लिए की गयी व्यवस्था का अवलोकन किया। उन्होंने मतगणना स्थल में प्रवेश, विधानसभावार स्थापित मतगणना कक्षों, स्ट्रांग रूम, स्ट्रांग रूम से मतगणना कक्ष तक इवीएम ले जाने के मार्गों, डाकमत पत्र गणना कक्ष, कम्युनिकेशन कक्ष, नियंत्रण कक्ष, मीडिया केन्द्र, सुरक्षा व्यवस्था आदि का जायजा लिया।*
उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी से मतगणना के लिए की गयी व्यवस्था की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर की गयी व्यवस्था के प्रति संतोष जताया। इस अवसर पर मतगणना के लिए नियुक्त सहायक रिटर्निंग आफिसर 58-पवई एवं अपर कलेक्टर (विकास) राजेश कुमार ओगरे, सहायक रिटर्निंग आफिसर 59-गुनौर एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अशोक चतुर्वेदी तथा सहायक रिटर्निंग आफिसर 60-पन्ना एवं अपर कलेक्टर जे.पी. धुर्वे, संयुक्त कलेक्टर डी.पी. द्विवेदी के साथ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
*मतगणना केन्द्र पर दूरभाष सेवा स्थापित*
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार मतगणना स्थल पर विभिन्न जानकारियों दूरभाष पर आदान-प्रदान के लिए *दूरभाष स्थापित किए गए हैं*
इनमें रिटर्निंग अधिकारी
08-खजुराहो के कक्ष में 07732-252097 एवं प्रेक्षक कक्ष में दूरभाष नम्बर 07732-250674 स्थापित है। कम्युनिकेशन रूम में 07732-252812, मीडिया सेंटर में 07732-252034 एवं नया कम्प्यूटर लैब मेें 07732-253582 स्थापित किया गया है।
कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी जे.पी. धुर्वे ने बताया है कि लोकसभा निर्वाचन के अन्तर्गत 23 मई को होने वाली मतगणना संबंधी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गयी है।
उन्होंने बताया कि दुर्गा अहिरवार सहायक मानचित्रकार जनपद पंचायत गुनौर, राजेन्द्र खटीक सहायक लेखाधिकारी जनपद पंचायत गुनौर, कुलदीप द्विवेदी डाटा एन्ट्री आपरेटर जिला पंचायत पन्ना, पप्पू बघेल पटवारी तहसील गुनौर तथा शत्रुघन सिंह पटवारी तहसील गुनौर को सहायक रिटर्निंग आफिसर 59-गुनौर के अधीन टेबुलेशन एवं अन्य सौंपे गए कार्य का दायित्व सौंपा गया है।
*🌐तरुण गोस्वामी जूनियर ऑडिटर शिक्षा विभाग पन्ना एवं आबिद खान एमआइएस कॉर्डिनेटर बीआरसी शाहनगर को सहायक रिटर्निंग आफिसर 58-पवई के अधीन टेबुलेशन एवं अन्य सौंपे गए कार्य का दायित्व सौंपा गया है। भगवत नारायण साहू स्टेनो कलेक्टर पन्ना, देवेन्द्र रावत स्टेनो जिला पंचायत पन्ना एवं देवेश नायर स्टेनो कलेक्टर पन्ना को दूरभाष पर सूचनाओं का आदान-प्रदान करने का दायित्व सौंपा गया है।*
लक्ष्मीकांत निगम सहा. ग्रेड-2 संलग्न जिला निर्वाचन कार्यालय पन्ना, विमल श्रीवास्तव अध्यापक संलग्न जिला निर्वाचन कार्यालय पन्ना एवं बसंत यादव शिक्षक संलग्न जिला निर्वाचन कार्यालय पन्ना को मतगणना कर्मियों की ड्यूटी, आदेश वितरण, रेंडमाइजेशन संबंधी कार्य का दायित्व सौंपा गया है।
*🔷उन्होंने समस्त शासकीय सेवकों से कहा है कि 22 मई को प्रात: 11 बजे जिला निर्वाचन कार्यालय में उपस्थित होकर एक फोटो प्रस्तुत कर प्रवेश पत्र प्राप्त करें तथा 23 मई को प्रात: 6 बजे शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में उपस्थित होकर परिणाम घोषित होने तक निरंतर कार्य करेंगे।*