पन्ना की बेटी पायल ने रखा बालीवुड मे कदम,लोगों ने दी शुभकानाऐ, पन्ना से दीपक शर्मा की रिर्पोट

पन्ना की बेटी पायल गुप्ता ने किया नाम रोशन  मायानगरी मुम्बई, बॉलीवुड में श्रीगणेशा सीरियल व विज्ञापन से हासिल की मुकाम पन्ना. शहर के किशोरगंज मोहल्ला निवासी पायल गुप्ता ने मायानगरी में दो साल पहले विध्नहर्ता श्रीगणेशा सीरियल के अपने कारियल की शुुरुआत की और आज आधा दर्जन से अधिक सीरियल और विज्ञापन फिल्मों में काम कर चुकी हैं। इस छोटे से करियर में उन्होंने टैलेंट के बल पर यह मुकाम हासिल किया है। ऐसे बॉलीवुड में बनाईं करियर पायल बताती हैं कि अभियन के क्षेत्र में वे अनायास ही आईं। दरअसल इंदौर से इंजीनियरिंग की पढ़ाईकरने के दौरान उन्होंने थियेटर करना शुरूकिया। थियेटर में रुचि जागने पर वे एलबम और शार्टफिल्में बनाने लगीं। स्टेट लेबिल के भी कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने ऑडिशन देने के लिए कईबार मायानगर का दौरा भी किया। मायानगरी मुंबई में शिफ्ट होने के कुछ समय बाद उन्हें विध् नहर्ताश्रीगणेशा जैसे बड़े सीरियल के लिए चुन लिया गया।इसके बाद तो उन्होंने पीछे मुड़कर देखा ही नहीं। इंदौर से इंजीनियरिंग, पुणे से किया एमबीए पायल बताती हैं कि वे अब तक आधा दर्जन से अधिक सीरियल और विज्ञापन फिल्मों में काम किया है। इसमें सोनी चैनल के विध्नहर्ताश्रीगणेशा अलावा स्टॉर प्लस में दिखा जा रहे सीरियल शिवाव नम्हा भी शामिल हैं। इसके अलावा मॉड्यूलर किचन , मयूर केश ऑयल सहित कईविज्ञापन भी किए हैं। उनके लिए पन्ना से निकलकर मुंबईतक पहुंचने का सफर इतना आसान भी नहीं था। वर्ष 2014 में पिता गुजर जाने के बाद तीन बहनों और छोटे भाई की जिम्मदारी मम्मी शारदा गुप्ता पर आ गई थी। मम्मी के सरकारी स्कूल में शिक्षक होने से ज्यादा आर्थिक परेशानी तो नहीं थी फिरभी उन्होंने इंजीनियरिंग के बाद घर से रुपए लेना बंद कर दिया था। इंदौर से इंजीनियरिंग करने के बाद उन्होंने पुणे से एमबीए की डिग्री भी हासिल कर ली है। बड़ी बहन इंदौर में फिजयोथौरपिष्ट हैं, जबकि छोटी बहन हायर सेकंडरी स्कूल की और भाई कक्षा नौ के छात्र हैं। बेटियों को भी मिलें बेटों जैसे कॅरियर के भरपूर मौके पायल ने बताया, बेटियों को घर से दूर भेजने में पन्ना के अभिभावक हिचकिचाते हैं। जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए। बेटियों को भी बेटों के समान आगे बढऩे के अवसर मिलने चाहिए। मुंबई में संघर्ष जरूर है, लेकिन आपमें टैलेंट है तो वहां भी भरपूर मौके मिलेंगे।

0
801

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here