पवई कटनी मार्ग रोड में चल रहा काम की गति कछुए के जैसी आने जाने वालों को हो रही है भारी परेशानी,पन्ना ब्यूरो सचिन खरे की रिपोर्ट

0
497

पन्ना। पवई कटनी रोड है जिसका काम लगभग ढाई वर्ष से चल रहा है जो कि पवई तक बननी है 20 किलोमीटर की रोड ढाई वर्ष कि लगभग होने को है मगर अभी भी रोड की हालत बद से बदतर है कई जगह बड़े-बड़े गड्ढे हैं जिनमें बरसात का पानी भर चुका है और जिस कारण से आने जाने वालों को भारी परेशानी हो रही है इस रोड पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं कहीं ना कहीं इसमें रोड भी एक कारण है क्योंकि बड़े-बड़े गड्ढे गिट्टी पूरी रोड में बिछी हुई है जिससे टू व्हीलर और फोर व्हीलर वालों को परेशानी होती है गड्ढों में गाड़ी के गिरने से गाड़ी भी रिपेयर मांगती है क्योंकि गड्ढे में गिरने से गाड़ी झूले की तरह झूलने लगती है और डर बना रहता है कि कहीं पलटना जाए कोई बड़ी दुर्घटना या हादसा ना हो जाए जबकि इसके पहले जो रोड थी पूर्व में वह इस नई रोड से भी कहीं अच्छी थी और लोगों को इतनी ज्यादा परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता था बरसात का मौसम है और रात का सफर काफी दुखद हो गया है क्योंकि रोड में गाड़ी के लाइट के सिवाय आस पास कोई भी प्रकाश व्यवस्था नहीं है रोड के किनारों में खंबे भी नहीं है जिससे चारों तरफ अंधेरा ही अंधेरा रहता है चार पहिया वाहन के लिए तो कोई इतनी मुसीबत नहीं पड़ती क्योंकि फोकस लाइट काफी रहती है दूर का स्पष्ट दिखाई देता है मगर जो दो पहिया वाहन चलाने वाले हैं उनके साथ इस रोड पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं सरकार और प्रशासन को चाहिए कि इस पवई कटनी रोड का काम तेजी से किया जाए ताकि आने जाने वालों को तकलीफ ना हो कोई बड़ा हादसा ना हो सके लोगों का कहना है कि यहां पर कई बार ऐसे हादसे हुए की रात में गाड़ी गड्ढे में गिरने से क्योंकि रोड में बड़े-बड़े गड्ढे हैं गाड़ी का टायर फूट गया जिससे काफी परेशानी झेलनी पड़ी अगर इस रोड का जल्द से जल्द काम चालू नहीं किया गया और रोड को समय अवधि मैं नहीं बनाया गया तो जिस तरीके से अभी हास्य सुनने और देखने को मिल रहे हैं फिर कहीं इनकी संख्या बढ़ती जाएगी और इन हादसों की जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी क्योंकि कहीं ना कहीं अगर प्रशासन तरीके से गौर कर ले और काम में गति के लिए ठेकेदार को आदेश सूचित करें तो हो सकता है कि जल्दी ही रोड बनकर पूरी हो जाएगी और  लोगों का समय ज्यादा लगता था आने जाने में उसमें भी समय की बचत होगी और हादसों में भी काफी कमी आएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here