छतरपुर। छतरपुर जिले के बिजावर में बुधवार को राजा तालाब के किनारे जुआ खेल रहे युवक पुलिस के आने पर तालाब में कूद गए। इनमें से एक युवक की तालाब में डूब जाने से मौत हो गई। शाम को उसका शव तालाब से निकाल लिया गया। इस दौरान मौके पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और भारी भीड़ मौजूद रही।
जानकारी के मुताबिक बिजावर के राजा तालाब के किनारे रोजाना कुछ युवक जुआ खेलते थे। इस बात की भनक बिजावर थाना पुलिस को लग गई। पुलिस बुधवार की दोपहर जुआरियों की धरपकड़ करने तालाब के किनारे जा पहुंची। अचानक पुलिस को सामने देख दो युवक तालाब में कूद गए। जबकि बाकी जुआरियों को पुलिस ने पकड़ लिया। बताते हैं कि तालाब में कूदे दो युवकों में से एक युवक तैरना जानता था जिससे वह तैरकर तालाब के दूसरे किनारे पर निकल गया। लेकिन एक युवक तैरना नहीं जानता था जिससे वह तालाब में डूब गया। युवक के तालाब में डूब जाने से पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। युवक के डूबने की खबर फैलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। बताते हैं कि तालाब में साकिर पुत्र खलील राईन झांसी वाले (20) निवासी कंजला पर्वत के पास बिजावर डूब गया है। पुलिस ने तत्काल तालाब में डूबे युवक को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। लेकिन दोपहर से शुरू की गई युवक की तलाश शाम को उसका शव मिलने के बाद पूरी हो सकी। मौके पर बिजावर एसडीओपी, थाना प्रभारी सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा। सूत्र बताते हैं कि भीड़ के आक्रोश और एक युवक के तालाब में डूब जाने के कारण पुलिस ने जुआ खेलते जिन युवकों को पकड़ा भी था उन्हें भी चुप-चाप छोड़ दिया।
बताते हैं कि युवक की मौत हो जाने के बाद उसका शव तालाब से निकलने पर भीड़ आक्रोशित हो गई और पुलिस के खिलाफ लामबंद होने लगी। भीड़ शव को लेकर बस स्टेण्ड पर चक्का जाम करने के प्रयास में है।
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...