पूर्व जनसंपर्क अधिकारी श्री दुबे की धर्मपत्नी श्रीमती रीता दुबे को श्रृद्धांजलि अर्पित* 9 घायलों को 67 हजार से अधिक रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत संवाद न्यूज़ प्रबंध संपादक विजय यादव

0
64

दमोह :दमोह जनसंपर्क विभाग दमोह में जिला जनसंपर्क अधिकारी के पद पर पदस्थ रहे सेवानिवृत्त अधिकारी ओपी दुबे की पत्नी एवं शिक्षिका श्रीमती रीता दुबे 61 वर्ष का लंबी बीमारी के चलते दुखद निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार सागर में किया गया जहां समाज के सभी वर्ग के लोगों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
श्रीमती दुबे के निधन पर जिला जनसंपर्क कार्यालय दमोह में भी शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारियों के अलावा पत्रकारों ने भी उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।

*9 घायलों को 67 हजार से अधिक रूपये की
आर्थिक सहायता स्वीकृत*

दमोह : कलेक्टर एस.कृष्ण चैतन्य ने जिले की तहसील जबेरा के ग्राम कलेहराखेड़ा के पास हुई सड़क दुर्घटना 9 घायल व्यक्तियों को 67 हजार 500 रूपये की राशि आर्थिक सहायता के रूप में स्वीकृत की है।
उन्होंने ग्राम पिपरिया जुगराज निवासी महेन्द्र धनगर, रवि प्रसाद अहिरवार, प्रभा गौड़, प्रीति गौड़, भाटखमरिया निवासी मुस्कान मेहरा, ग्राम नरयावली निवासी भूपेन्द्र चौरसिया, किन्द्रहो निवासी तूफान सींग लोधी, सागर निवासी देवेन्द्र कुमार पटैल तथा ग्राम खौजाखेड़ी निवासी विजय गौड़ प्रत्येक को 7500-7500 की राशि आर्थिक सहायता के रूप में स्वीकृत की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here