प्राचार्य अनिरुद्ध द्विवेदी ने रक्त दान कर बचाई जच्चा बच्चा की जान,जिला चिकित्सालय पन्ना मे किया रक्त दान, अजयगढ़ से संवाद न्यूज ब्यूरो जयराम पाठक की रिपोर्ट

ब्रेंकिग न्यूज

0
141

प्राचार्य ने रक्तदान कर जच्चा बच्चा की बचाई जान

जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती महिला श्रीमती अनीता साहू पति तीरथ साहू उम्र 24 वर्ष निवासी छतरपुर प्रसव वेदना के चलते जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती हुई । जहां पर स्त्री रोग चिकित्सक द्वारा ब्लड की कमी बताई गई मौके पर मौजूद परिजनों द्वारा ब्लड मिलान कराया गया मगर किसी का भी ब्लड मिलान नहीं हुआ । जिसके बाद जानकारी समाजसेवी राम बिहारी गोस्वामी को दूरभाष के माध्यम से दी गई जिन्होंने जच्चा बच्चा के जीवन को देखते हुए तत्काल ही आज दिनांक 24 अक्टूबर को रात्रि के 8:00 बजे सोशल मीडिया पर मैसेज जारी किया गया। व्हाट्सएप पर संदेश पढ़ते ही पन्ना जिले के लुहरगाव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य अरविन्द दुबेदी जिला चिकित्सालय पहुंचे और पीड़ित परिजनों से मिलने के उपरांत उन्होंने अपनी स्वेच्छा से रक्तदान कर जच्चा बच्चा को एक नया जीवनदान दिया। रक्तदान दाता श्री अरविंद दुबेदी ने कहां की रक्तदान सबसे बड़ा दान है और यह इंसान को जीवन देता है। इसलिए जब कभी भी रक्तदान से संबंधित सूचना प्राप्त होती है और यदि इंसान स्वस्थ अवस्था में है तो उसे बिना कोई विलंब किए रक्तदान कर देना चाहिए । रक्तदान करने से किसी बहन का सुहाग बचता है किसी का पिता बचता है तो किसी की मां को बचाया जा सकता है और किसी के भाई बहन को बचाया जा सकता है और जब समय पर रक्तदान नहीं मिलता तो रक्त के अभाव में व्यक्ति की जान भी जा सकती है। इसलिए हर इंसान को रक्तदान करना चाहिए । रक्तदान करने से व्यक्ति स्वस्थ रहता है उसको कभी बीमारियों से परेशान नहीं होना पड़ता है । वर्ष में तीन से चार बार प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here