दमोह पटेरा/ आज पटेरा ब्लॉक में नगर परिषद पटेरा के सीएमओ के द्वारा बगैर नोटिस दिए दुकानों के सामने लगे तीन सेट को हटाने की कार्यवाही का पटेरा व्यापारी संघ के द्वारा इसका विरोध किया गया और समस्त व्यापारी संघ के द्वारा लामबंद होकर पटेरा बंद रखकर चक्का जाम किया गया और व्यापारियों के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया वहीं व्यापारियों का कहना है 2 वर्ष पहले 10 फुट लंबे तीन सेट को 3 फुट करवाया गया था अब उनको जबरन नगर परिषद के द्वारा हटाने की कार्यवाही की जा रही है जिसका व्यापारी संघ के द्वारा विरोध किया जा रहा है जिसको लेकर आज पटेरा नगर के समस्त व्यापारियों के द्वारा अपनी अपनी दुकानें बंद कर सड़क पर उतर कर चक्का जाम और विरोध प्रदर्शन किया गया व्यापारियों के द्वारा 2 घंटे से भी अधिक इस समय तक चक्का जाम किया गया वही हटा एसडीएम गगन विषय के मौके पर पहुंचने के बाद व्यापारियों को समझाइश दी गई तब कहीं जाकर सड़क मार्ग सुचारू रूप से चालू हो सका और व्यापारी संघ के द्वारा चक्का जाम खत्म किया गया वही एसडीएम के द्वारा व्यापारी संघ को आश्वासन दिया गया है कि प्रशासन के साथ व्यापारी संघ की 2 दिन के बाद एक बैठक की जाएगी और उस बैठक में जो निर्णय लिया जाएगा उसका सभी पालन करेंगे।
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...