जबेरा बनवार //घटेरा लोकतंत्र के महायज्ञ कहे जाने वाले निर्वाचन में पंचायत के लिए आयोजित होने वाले त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत चुनाव के नामांकन के अंतिम दिवस जबेरा जनपद पंचायत में चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की आवेदन फॉर्म जमा करने लम्बी लाइन लगी रही। जिसमें शाम 5 बजे तक अभ्यर्थियों से आवेदन फॉर्म लिए गए तथा आवेदन पत्रों की जांच करने के पश्चात ही उन्हें पावती दी गई। जिस कारण समय लग रहा था,जिससे जिस क्रम से दोपहर 3 बजे तक आवेदन जमा हुए उसी क्रम से उन्हें पावती प्रदान की गई । वही बहुत से चुनाव लड़ने के इच्छुक व्यक्ति आवेदन करने के लिए विभिन्न विभागों के अदेय प्रमाण पत्र लगने की वजह से आवेदन करने से पीछे हटते दिखाई दिए। क्योकि पंचायत चुनाव के विभिन्न पदों के लिए पंचायत,राजस्व तथा बिजली विभाग में अदेय का प्रमाण पत्र अनिवार्य था। वही कुछ प्रभाव ओबीसी आरक्षण पर माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्णय का प्रभाव भी देखने को मिला। जबेरा जनपद की अनेक ग्राम पंचायतो का सरपंच का पद ओबीसी होने के कारण इसकी प्रक्रियां स्थगित रही जिससे इसके आवेदन जमा नही किये गए। सोमवार को उपतहसील कार्यालय भवन बनवार में आखरी दिन सोमवार तक 10 ग्राम पंचायतों की अनारक्षित सीटों पर सरपंच पद के लिए 73 एवं पंच पद के लिए 111 प्रत्याशियों में नामांकन दाखिल कराया। सहायक रिटर्निंग अधिकारी भारत प्रदीप जैन ने बताया कि आखरी दिन तक अनारक्षित सीट ग्राम पंचायत में गोलपट्टी से 9,हरदुआ मानगढ़ से 5,रोड़ से 4,सगरा से 10,रीछई से 5,मन गुवा मान गढ़ से 8,पटना मान गढ़ से 6,झरौली से 9,लरगुवा से 8 एवं घटेरा से 5 अभ्यर्थियों से नामांकन जमा कराया है। ओबीसी आरक्षित सीटों पर नामांकन स्थगित रहा। वही उपतहसील कार्यालय में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए चौकी प्रभारी शत्रुघ्न दुबे,आरक्षक मडीबलिप्पा बीएस सहित संबंधित कर्मचारियों की मौजूदगी रही।
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...