बिजली की आंख मिचौली से क्षेत्रवासी हैरान विद्युत कर्मचारियों के हौसले बुलंद नहीं होती कोई कार्यवाही,सलेहा से संवाद न्यूज के लिए रामप्रताप बर्मन की रिर्पोट

0
221

सलेहा – कोरोना वायरस महामारी के चलते वैसे भी जनजीवन अस्त व्यस्त नजर आ रहा है आमजन मानस अपने अपने घरों में लॉक डाउन की वजह से लोक हैं कुछ हद तक समय काटने के लिए टीवी मोबाइल जीवन दाता के रूप में समय पास करने का एक जरिया बना रहता है मंगर कुछ ही दिनों से गर्मी का कहार भी शुरू हो गया है मगर विद्युत विभाग के कर्मचारियों को जरा भी शर्म नाम की चीज नहीं है वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं विद्युत कटौती में किसी प्रकार का कोई टाइम निर्धारित नहीं है मनचाही इच्छा के अनुसार विद्युत कटौती चल रही है सलेहा क्षेत्र के विद्युत कर्मचारियों के हौसले इतने बुलंद हैं की किसी से कोई लेना देना या कोई मतलब नहीं रहता सिर्फ व सिर्फ कटौती और किसी का कोई छोटा-मोटा काम पड़ जाए तो बगैर कमीशन या नगद सो ₹200 लिए बगैर किसी का एक तार भी नहीं जोड़ते क्योंकि सबसे ज्यादा प्राइवेट कर्मचारी विद्युत विभाग सलेहा में बने हुए हैं और जो सरकारी नुमायदे है भी तो वह रहीसी वाले हैं और किसी को जरूरत पड़े भी तो उनका एक ही बहाना रहता है कि मुझे दिखता नहीं है या फिर खंबे में चढ़ते नहीं बनता इस प्रकार के कर्मचारियों द्वारा पब्लिक को जवाब मिलते हैं बरहाल कटौती की ओर गौरतलब बात है कि एक तरफ शासन प्रशासन देश में अखंड ज्योति का पहाड़ा पढ़ रही है मगर यह कैसी अखंड ज्योति की दिन में हजारों बार की तादात में विद्युत कटौती होती है जिसका जरा भी टाइम निर्धारित नहीं है मनचाही इच्छा कटौती का दौर चल रहा है चाहे वह दिन में हो या फिर रात में और महत्वपूर्ण बात जरा सी हवा या तूफान या वारिस का मिजाज बदला बिजली गुल चलिए बिजली की कुछ इस प्रकार कहानिया दिनांक 24 अप्रैल रात 2:00 बजे से बिजली गोल दिनांक 25 अप्रैल शनिवार पूरा दिन बिजली क कोई रता पता नही खबर लिखे जानै तक संपूर्ण सलेहा क्षेत्र मैं बिजली रही बंद पावर हाउस मैं बैठे कर्मचारियों से फोन द्वारा संपर्क करने पर किसी प्रकार का कोई विश्वसनीय जवाब नहीं मिलता केवल हीला हवाला देते हुए कर्मचारियों का जवाब रहता है सिर्फ और सिर्फ एक ही बहाना हर वक्त होता है फाल्ट है तार टूट गया बस इस प्रकार के उल्टे सीधे जवाब देकर सफाई मारते नजर आते हैं जिले के जबाबदार विभागीय अधिकारी कर्मचारियों को चाहिए कि सलेहा क्षेत्र की विद्युत विभाग को चुस्त दुरुस्त विद्युत एवं कर्मचारियों को कराते हुए और कर्मचारियों पर नजर रखें एवं कड़ी से कड़ी चेतावनी दें और विद्युत दुरुस्त रखें ऐसी हमारे सलेहा क्षेत्र के आम नागरिकों की मांग है जिससे इस कोरोना जैसी महामारी के समय को घर बैठकर टीवी या मोबाइलों के माध्यम से समय काट सके और शासन प्रशासन को वा जिले के अधिकारी कर्मचारियों को धन्यवाद देते रहे ऐसी हमारी आशाएं हैं अब देखना यह है की विद्युत विभाग के जवाबदार अधिकारी इस खबर को कितनी गंभीरता से लेते हैं या नजरअंदाज कर देते हैं

रामप्रताप बर्मन, पत्रकार सलेहा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here