बीस वर्षों से मंजूर ट्रांसफार्मर नहीं लगा आज तक,सीएम हेल्पलाइन मे जबरन बंद कर दी शिकायत ग्रामीण परेशान, सतना जिले के उचेहरा क्षेत्र का मामला, संवाद न्यूज के लिए पंकज यादव की रिपोर्ट

बीस वर्षों से मंजूर ट्रांसफार्मर नहीं लगा आज तक,सीएम हेल्पलाइन मे जबरन बंद कर दी शिकायत ग्रामीण परेशान, सतना जिले के उचेहरा क्षेत्र का मामला, संवाद न्यूज के लिए पंकज यादव की रिपोर्ट सतना जिले के अंतर्गत उचेहरा तहसील के ग्राम पंचायत बाबूपुर डोंगरी टोला सेटे लाइट स्कूल के पीछे सिंगरहान मोहल्ला मे राधा कृष्ण मन्दिर के पास बिधुत बिभाग को ट्राँसफार्मर लगाने की माँग की गई। कल्लू यादव ने 11 मई 2018 मे जब बीजेपी की सरकार थी शिवराज सिंह चौहान मुखमंत्री थे तब कल्लू यादव ने सीएम हेल्पलाइन मे बिधायक जी के पास साँसद जी के पास सरपंच के पास जनपद सदस्य के पास प्रधानमंत्री कार्यालय मे तथा 1912 मे लाखो बार कम्प्लेंन किया था। जिसका अभी तक किसी भी प्रकार का निराकरण नही किया गया और बिना संतुष्ट के सारी शिकायत को बंद कर दिया गया है जिसका शिकायत कृमाँक है 6031194.6324908.6695659.6872679.6521724.6725643.7719466.दिनाँक 11 मई 2018. 23 जून 2018.11अगस्त 2018.6 सितम्बर 2018.फोन नंबर 9770742624.9179324445.कल्लू यादव ने इसकी शिकायत किया था लेकिन बिजली बिभाग द्रारा किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही न करने के कारण इनके गाँव मे अभी तक ट्राँसफार्मर नही लगा जबकि ट्राँसफार्मर बीस साल पहले से मंजूर है फिर भी बिजली बिभाग के कर्मचारी द्रारा नही लगाया जा रहा है।। दो किलो मीटर दूर से बिजली सप्लाई आती है फिर अगर रात मे कभी लाइट खराब हो गई तार टूट गई फाल्ट पङ गया या बोड मे खराबी आ गई कि कुलर पंखा कभी चलता था जरुरत के समय पर नही चलता तो आदमी को टेंशन जाता है कि लाइट की कमी है कि कुलर पंखा मे खराबी है कि इतना बोल्टेज कम है और कभी अगर सोचे कि ट्राँसफार्मर के पास जाकर एक फेस से दूसरे फेस मे बलद दिया जाय तो दूसरे गाँव वाले इनको बिजली सुधारने मे मना कर देते है। इस प्रकार परेशानी का सामना करना पडता है। फिर इनकी मुलाकात भाजपा टीम मोदी सपोर्टर सतना के जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह (अंजू भैया) से हुई तो उन्होने कहाँ कि आपकी समस्या का जल्द से जल्द निराकरण कराया जायेगा यह कार्य अभी तक पूरा नही किया गया सोनी राजपूत यह कार्य मंजूर हो चुका है पर अभी तक कोई कार्य नही किया गया

0
292

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here