विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल का त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम संपन्न,पटेरा से संवाद न्यूज ब्यूरो विक्की ताम्रकार की रिपोर्ट

विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल का त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम संपन्न,पटेरा से संवाद न्यूज ब्यूरो विक्की ताम्रकार की रिपोर्ट पटेरा-हिंडोरिया - विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के द्वारा गीता जयंती पर शौर्य दिवस पर भव्य त्रिशूल दीक्षा का समारोह का आयोजन नगर में किया गया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित बजरंग दल के प्रांत संयोजक राव उदय प्रताप सिंह ने ब शौर्य दिवस एवं भगवान श्री राम की जन्मभूमि का इतिहास बताते हुए कहा कि भविष्य में राम मंदिर के निर्माण के लिए तैयार रहें । उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित किया । साथ ही युवाओं को शस्त्र एवं शास्त्र की विद्या में पारंगत होने के लिए आवाहन किया । इस मौके पर हिंदू समाज को एकजुट होने का आह्वान करते हुए देश ,धर्म ,संस्कृति की रक्षा के लिए बलिदान तक के लिए तैयार रहने की बात कही।उन्होंने ने बताया कि बजरंगदल इस निमित्त मां ,माटी ,मानुष की रक्षा के लिए बजरंगदल हमेशा तत्पर रहने वाला संगठन है । इसी उद्देश्य को लेकर त्रिशूल दीक्षा का कार्यक्रम संपन्न हुआ । प्रांत सह संयोजक सत्येंद्र सिंह महंत श्री हरि दास जी महाराज बड़ी शाला सीतानगर ,विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष विकास मिश्रा , जिला मंत्री नरेंद्र जैन ,मनोज तिवारी , रामसिंह ठेकेदार,हल्कू सिंह ठाकुर , गोपाल चौरसिया ,बजरंग दल जिला संयोजक पवन रजक ,की उपस्थिति मंच पर रही।मंच का संचालन राजेश ताम्रकार आभार व्यक्त हिंडोरिया संयोजक लखन सिंह ठाकुर द्वारा किया गया।कार्यक्रम में हेमंत साहू,जगदीश ठाकुर,बृजेश चौरसिया,चंद्रकांत ताम्रकार,विकास चौरसिया,अमित साहू,सत्यम तिवारी,गोविंद,गौरव ठाकुर,कमलेश ठाकुर,केशवेंद्र,राजपूत ,राजन साहू,गोलू चौबे, होशियार चक्रवर्ती,तुलसीराम तिवारी,जितेंद्र ठाकुर ,नरेंद्र प्रताप सिंह,देवेंद्र ठाकुर,धर्मेंद्र सेन,पी शंकर गौतम,हर्ष साहू,दुर्गा ठाकुर इत्यादि की भूमिका सराहनीय रही ।

0
400
विक्की ताम्रकार, ब्यूरो पटेरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here