बैंकों मे लग रही भीड़ से शोसल डिस्टेंसिंग और लाकडाउन की उड़ रही है धज्जियां, नहीं है कोई व्यवस्था, सिंगरौली से संवाद न्यूज ब्यूरो गोबिन्द राज की रिर्पोट

0
188

सिंगरौली – कोरोना वायरस संक्रमित महामारी से बचाव के लिए पूरे देश में लॉक डाउन किया गया है। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है । इसके पालन के लिए कई नियम कानून भी बनाए गए है। इसके बावजूद भी जागरूकता के अभाव में कई स्थानों पर लाकँ डाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के नियम का उल्लंघन किया जा रहा है। कहने को तो बैंक में तीन चार आदमी से ज्यादा प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगाया गया है । लेकिन बैंक के बाहर गेट पर भीड़ होने से सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन हो रहा है। बैंक के गेट पर दर्जनों लोगों की भीड़ मैं एक दूसरे के नजदीक खड़े हो रहे हैं। इस पर बैंक प्रबंधन एवं गार्ड तथा समाजसेवियों की नजर नहीं जाने से खतरा की आशंका बना हुआ है । यूनियन बैंक की मोरवा शाखा में भी प्रतिदिन बैंक के गेट पर उपभोक्ताओं की भीड़ लगी होने से सोशल डिस्टेसिंग का उल्लंघन हो रहा है इसी तरह सिंगरौली रेलवे स्पर साइडिंग में गोरबी ब्लॉक बी परियोजना कोयला सेंपलिंग्स के दौरान एजेंसी द्वारा भी सोशल डिस्पेंसिंग का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है । इसके साथ ही खाद वितरण खाद्य वितरण के दौरान भी कई स्थानों पर लाकँ डाउन नियमों का खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। वही ओवरबर्डन कंपनी में भी नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है । जबकि लॉक डाउन के दौरान कई कंपनियों ने अपने अपने कार्य बंद कर दिया है। बताया गया है कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बहुत जरूरी है तथा इसके लिए प्रशासन द्वारा कई प्रकार के पहल करके लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है इसके बावजूद भी लोग मानने को तैयार नहीं है।

गोबिन्द राज,ब्यूरो संवाद न्यूज सिंगरौली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here