सिंगरौली – नॉर्दर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के जयंत क्षेत्र ने कोविड 19 से बचाव एवं नियंत्रण हेतु किये जा रहे प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए मंगलवार को कोरोना से बचाव की जानकारी को प्रमुख स्थानों पर बैनर लगवाकर साझा किया ।

इसी क्रम वैन से घूम घूम कर लाउड स्पीकर से माध्यम से सभी से सामाजिक दूरी बनाए रखने , मास्क का उपयोग करने तथा हांथों को धोते रहने का आग्रह भी किया जा रहा है ।
ज्ञात हो कि सीआईएसएफ टीम की मदद से नियमित अंतराल पर जयंत क्षेत्र में स्थित क़वारन्टीन सेंटर का सैनिटाइजेशन भी करवाया जाता रहा है |
गौरतलब है कि इस सेंटर में अन्य राज्यों से वापस आये एनसीएल कर्मी व निकटवर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों के रहने की व्यवस्था की गई है ।


