सिंगरौली – मीरा फाउंडेशन एवं साहित्य भंडार इलाहाबाद के संयुक्त तत्वाधान में प्रतिवर्ष दिया जाने वाला देश का प्रतिष्ठित मीरा स्मृति पुरस्कार 2018 विंध्यनगर सिंगरौली मध्य प्रदेश की कथाकार सीमा शर्मा की पांडुलिपि भेड़ियों का पोशम्पा को दिया जाएगा
यह जानकारी देते हुए पुरस्कार समिति के संयोजक अशोक त्रिपाठी ने बताया कि बीते दिनों निर्णायक मंडल के विचार विमर्श के बाद यह निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया मीरा फाउंडेशन के प्रबंध संचालक और साहित्य भंडार के स्वामी विभोर अग्रवाल की अध्यक्षता में निर्णायक मंडल के संयोजक सदस्य अशोक त्रिपाठी ने निर्णायक मंडल के शेष सदस्यों डॉ. धनंजय वर्मा (भोपाल), प्रो. राजेंद्र कुमार (प्रयागराज), श्रीमती नासिरा शर्मा (दिल्ली) तथा डॉ. विजय अग्रवाल (रीवा) से ऑनलाइन चर्चा की और सबकी सहमति से सीमा शर्मा की कहानी की पांडुलिपि भेड़ियों का पोशम्पा को इस पुरस्कार के योग्य पाया गया इस पांडुलिपि के बारे में सभी सदस्य इस बात पर एकमत थे कि इस कहानी का मूल स्वर, सामंती और पुरुष सत्तात्मक संस्कारों के अवशेषों से रिसती चली आ रही विदूपताओं और विडंबनाओं के विरुद्ध हमारी चेतना को उद्देलित करने का है इन कहानियों के विषय और उनके ट्रीटमेंट का नयापन उनकी अभिव्यक्ति का बांकपन तथा सुलझी हुई भाषा का रचनात्मक प्रयोग इस संकलन को एक नयी दीप्ति देता है। कोविड-19 के कारण निर्णायक मंडल ऑनलाइन अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर अपना निर्णय दिया।
फाउंडेशन के संयोजक अशोक त्रिपाठी ने यह बताया कि निकट भविष्य में प्रयागराज में आयोजित होने वाला एक भव्य समारोह में सिंगरौली की कथाकार सीमा शर्मा को पुरस्कार के रूप में ₹25000 रुपए,शाल, श्रीफल और प्रमाण पत्र भेंट करने के साथ ही पांडुलिपि को प्रकाशित कर उसका लोकार्पण भी किया जाएगा
Latest article
छुही मिट्टी निकालते समय पहाड़ का टिला धंसकने से दो महिलाए सहित तीन की...
सिंगरौली(kundeshwartimes) मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित झिंगुरदा औड़ी हनुमान मन्दिर के समीप छुही निकालते समय मिट्टी का टिला...
डीबीएल कंपनी निगाही जा रही बस का ब्रेक फेल होने से दो की मौत...
सिंगरौली(संवाद news) शनिवार को मोरवा अस्पताल तिराहा से डीबीएल कंपनी के श्रमिको को लेकर निगाही माइन जा रही बस का शुक्ला मोड़...
सिंगरौली विधानसभा में ट्रेड यूनियन लीडर को ही टिकट मिले: ओपी मालवीय,इंटक महामंत्री बीरेन्द्र...
विधानसभा चुनाव में संयुक्त श्रमिक संगठन का होगा उम्मीदवार
सिंगरौली(sanvadnews)-
बीएमएस को छोड़कर संयुक्त श्रमिक संगठनो (सभी ट्रेड यूनियनो)...