मोटर साइकिल की आमने-सामने की भिड़ंत,शाहनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में नहीं हुआ उपचार,समाजसेवी संदीप पाण्डेय ने पेश की मानवता की मिशाल, शाहनगर से संवाद न्यूज के लिए पं.संजय त्रिपाठी की रिपोर्ट

0
515

शाहनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे हालात बेकाबू, छ डाक्टरों मे एक भी मौजूद नहीं, भगवान भरोसे मरीज

शाहनगर थाना अन्तर्गत पन्ना कटनी मुख्य मार्ग मे आमा नर्सरी के समीप मोटर साइकिल की आमने-सामने की भिड़ंत से मोटर साइकिल सवार रोड़ दुर्घटना मे गम्भीर रूप से घायल संदीप पाण्डेय द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार आपने बताया कि मै आपने कृषि फार्म से शाम पांच बजे के लगभग जीप से कटनी जा रहा था रास्ते मे देखा कि रोड़ दुर्घटना मे दो मोटर साइकिल सवार गम्भीर रूप से घायल पड़ें हुए है पता किया तो पता चला कि मोटर साइकिल की आमने-सामने की भिड़ंत से रोड़ दुर्घटना मे धायल हो गये है

मै आपने जीप मे पहले गम्भीर रूप से घायल को जीप मे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहनगर पहुचाया तो वहा पर स्वास्थ्य आमला नदारद मिला काफी खोज खबर करने के बाद एक स्वास्थ्य कर्मचारी मिला जिसे एक्सीडेंट के बारे मे बताया धायल जीप मे पड़ा हुआ है आप कृपा करके उस धायल को अस्पताल में भर्ती करे मै दुसरे धायल को रोड़ से उठा कर लाता हूँ पुनः धटना स्थल पहुंच कर रोड़ दुर्घटना मे गम्भीर रूप से दुसरे मोटर साइकिल सवार को लेकर कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहनगर लाया और आपने जानने बालो को रोड़ दुर्घटना की जानकारी दी

समाज सेवी संदीप पाण्डेय

इस बीच रोड़ दुर्घटना मे गम्भीर रूप से लहू-लुहान हलात मे दर्द से कराॅहते रहे लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहनगर मे धायलो को देखने सुनने बाला कोई नही था जब डाॅ साहब के बारे मे पता किया तो पता चला कि डाक्टर साहब शासकीय कार्य से भोपाल गये हुए है भोपाल से वापस आ रहे है वर्तमान मे कोई डाक्टर नही है इसी बीच एक्सीडेंट की खबर लोगों को लगी तो लोग देखने पर पता चला कि एक मोटर साइकिल सवार आकाश पिता अशोक पाण्डेय उम्र 24वर्ष निवासी पटवारी के रूप मे पहचान हुई और दुसरा मोटर साइकिल सवार नूर मुहम्मद खान उम्र 27 वर्ष निवासी बारही जिला कटनी का रहने वाला है जो बारही अमानगंज जा रहा था रास्ते मे मोटर साइकिल की आमने-सामने की भिड़ंत से रोड़ दुर्घटना मे गम्भीर रूप से घायल हो गए है जिसे राहगीर संदीप पाण्डेय ने मानवता दिखते हुए धायलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहनगर पहुचाया संदीप पाण्डेय ने शाहनगर अस्पताल कि आराजक विवस्था देख कर दुख और नाराज़गी व्यक्त की शाहनगर के जिम्मेदार अधिकारी स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधि की उपेक्षा के कारण शाहनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहनगर विवस्था आराजक हो गई इसके लिए जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधि को धिक्कारा दिनेश व्रिजपुरिया ने कहा कि पन्ना जिले से सौ किलोमीटर की दूरी होने के चलते जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नही देने से स्वास्थ्य आमला आराजक हो गया है यहाँ के नेता जनप्रतिनिधि निष्क्रिय का दंश आम गरीब जनता भुगत रही है सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहनगर मे छेः डाक्टर के पद है लेकिन वर्तमान समय मे मात्र एक डाॅ सर्वेश कुमार लोधी बी यम ओ मात्र है उनकी अनुपस्थिति मे शाहनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डाँक्टर विहीन हो जाता जिला प्रशासन अविलंब दो डाक्टर की सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहनगर मे पद स्थापना करवाई जाये जिससे आम जनता कि प्राण रक्षा हो सके धायलो के परिजनों ने आपने रोड़ दुर्घटना मे धयल को कटनी ईलाज के लिए ले गये है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here