मौसम के दृष्टिगत धान की खरीदी आज नहीं होगी-कलेक्टर श्री चैतन्य समय पर एसएमएस से दी जायेगी सूचना दमोह से जिला ब्यूरो चीफ अभिषेक राजपूत के साथ संवाद न्यूज़ प्रबंध संपादक विजय यादव

0
186

दमोह : जिले के कलेक्टर श्री एस कृष्ण्ण चैतन्य ने बताया आज मौसम को दृष्टिगत रखते हुए जितने भी धान खरीदी केंद्र हैं, वहां पर धान खरीदी ना करने का निर्देश दिये गये है और अगर कल तक मौसम ऐसा ही रहा तो खरीदी ना करने के लिए आज शाम तक सभी को विदित करवा दिया जाएगा। उन्होंने बताया अभी तक धान खरीदी में 10 हजार से अधिक किसानों का धान खरीदी जा चुकी हैं, 45 हजार मैट्रिक टन से ज्यादा खरीदी हो चुकी है।
उन्होंने बताया लगातार किसान भाईयों को इसके बारे में अवगत कराया जा रहा हैं, जितने भी किसान भाई खरीदी केंद्र पर आते हैं उनकी खरीदी नियमानुसार की जा रही हैं। श्री चैतन्य ने कहा आज एवं कल जिनके एसएमएस समय सीमा से बाहर हो जाते हैं उन्हें पुन: एसएमएस भेजे जायेंगे जिससे किसान भाई अपने निर्धारित केंद्र पर आकर धान बेच सके। उन्होंने कहा मौसम को देखते हुए धान का बचाव स्वयं करें, सभी धान खरीदी केंद्रों में सावधानियां बरती गई है जिससे खरीदा हुआ धान कहीं पर भीगे ना एवं खराब ना हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here