युवा कवि विकास भारद्वाज हुये सम्मानित, कमलेश कुशवाहा की रिपोर्ट

0
234

युवा बघेली कवि विकास भारद्वाज हुए सम्मानित

  1. ” सोंधी माटी लोनी बघेली ” के स्थापना का द्वितीय वार्षिक भव्य समारोह सीधी की धरती मे दिनांक 30 जून 2019 को सम्मन्न हुआ। जिसमे पूरे विन्ध्य क्षेत्र के लगभग 60 बघेली बोली के कवि सहभागी बने। सम्मेलन के प्रथम उद्घघाटन सत्र सम्मान समारोह एवं पुस्तक विमोचन का रहा जिसके मुख्य अतिथि वीणा पत्रिका के सम्पादक श्री राकेश शर्मा , अध्यक्ष डाॅ सत्येन्द्र शर्मा अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग रीवा – शहडोल ,बीज वक्ता श्री लहरी सिंह पूर्व विभागाध्यक्ष हिन्दी प्राध्यापक सीधी एवं विशिष्ट अतिथि स्वामी गायत्री शक्ति पीठ रहे । द्वितीय सत्र काव्यपाठ का रहा जिसके मुख्य अतिथि डाॅ हरिनारायण शर्मा प्राचार्य टी टी कालेज सीधी, अध्यक्ष डाॅ रामलला शर्मा विभागाध्यक्ष उच्च शिक्षा सीधी एवं विशिष्ट अतिथि इन्जी आर बी सिंह रहे।इस बीच साझा काव्य संग्रह पुस्तक ” सोंधी माटी लोनी बघेली ” का विमोचन हुआ जिसमे विन्ध्य के 57 कवियों की रचनायें हैं। इस बीच देवतालाब के वरिष्ठ साहित्यकार हरिनारायण सिंह हरीश एवं बघेली के युवा कवि एवं पत्रकार विकास भारद्वाज को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पत्रकार विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस०के० कुशमाकर, शिवरतन नामदेव, महेंद्र तिवारी, कमलेश कुशवाहा, रावेन्द्र तिवारी, मिथिलेश मिश्रा, मुकेश सोधिया,सूरज तिवारी,हरिराम तिवारी,प्रमोद सिंह गनिगवां, अमरनाथ दुबे प्राशू,सी०एस० मिश्रा, हिमांशु सिंह,अमन अम्बुज सहित भारी संख्या में लोगों ने खुशी जाहिर की है।

    कवि विकास भारद्वाज ने सम्मानित करने वाली संस्था सोमालोब एवं काव्य संग्रह के संपादक बघेली के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ श्रीनिवास शुक्ल’सरस’,अंजनी सिंह सौरभ, कमल किशोर मिश्र कमल, डॉ राजकुमार’राज’,संतोष सरित,भूपधर अलबेला सहित समस्त वरेण्य साहित्यकारों के प्रति आभार व्यक्त किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here