रीवा जिले के मनिकवार मे चोर चुस्त-पुलिस सुस्त, जनता भयभीत,मनिकवार से कृष्ण कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट

क्राइम रिपोर्ट

0
412

चोरों ने उड़ाई घर के अंदर से मोटरसाकिल, एवं पैदल चलते लोगो से छीने मोबाइल फोन

मनिकवार में इस समय जोरों से सक्रिय है चोर,लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाएं,चोरों को नहीं है कानून का डर

रीवा जिले के रायपुर कर्चुलियान ब्लाक अन्तर्गत ग्राम पंचायत मनिकवार नंबर 1 बाजार से लेकर आस-पास के गावों में मोटर साइकिल चोर मोबाईल हाथ से छोड़ा कर भाग जाना आम बात हो गई हैं मनिकवार कस्बा (बाजार) मे पुलिस की निस्कृयता आए दिन हो रही घटनाओं से साफ देखी जा सकती है स्थानीय लोगों की माने तो कानून व्यव्स्था बत से बत्तर होती जा रही हैं । इस समय 7 बजे शाम से ही मोटर साइकिल मे सवार तीन आदमी चलते चलते किसी को मोबाईल लिए हाथ में दिख गया तो चलते चलते छीन कर चले जाते हैं एसे लगभग दो माह के अन्दर करीब चार से पांच घटनाएं हो चुकी हैं पहला केदार नाई उलही खुर्द का मोबाईल मनिकवार बाजार से करीब चार सौ मीटर से छोडा कर भाग गए दुसरा रोमि विस्व्कर्मा जो की चौकी में डेलीवेज सफाई कर्मी है और इसी तरह कृष्ण कुमार कुशवाहा पिता राम निहोर कुशवाहा निवासी मनिकवार कल 16/10/019 को करीब शाम 7 बजे मनिकवार बाजार अपने घर जा रहे थे तभी बाजार से करीब 200 मीटर की दूरी पर ही तीन लोग मोटर साईकिल से पीछे से आते हुए मोबाईल लेकर रफूचक्कर हो गए । वहीं मनिकवार में ही अनिल सिंह तिवारी की मोटरसाइकिल रात को चोरों ने घर के अंदर से पार कर दी । मनिकवार में पुलिस बल की कमी कहे , वाहन व्यव्स्था की कमी के चलते कहे चाहें चौकी प्रभारी की ढिलाई माने,इस तरह की घटनाएँ आम हो गई हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here