रीवा मे सरदार पटेल की मूर्ति तोड़े जाने के विरोध में दिया गया ज्ञापन, होगा उग्र आन्दोलन-विश्वनाथ पटेल”चोटीवाला”,संवाद न्यूज एमडी कमलेश कुशवाहा की रिपोर्ट

ब्रेकिंग न्यूज

0
426

सामाजिक कार्यकर्ता विश्वनाथ पटेल ने सरदार पटेल की मूर्ति तोड़ने के विरोध में कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

👁‍🗨 श्री चोटीवाला का जिला प्रशासन को 36 घंटे का अल्टीमेटम।
👁‍🗨 ओवर ब्रिज निर्माण कंपनी के ऊपर दर्ज हो देशद्रोह का मुकदमा, नही तो होगा हाई वोल्टेज अनशन।
👁‍🗨 तत्कालीन सरकार कैसे बनाया महापुरुष के मूर्ति के ऊपर से फ्लाई ओवर बनाने का नक्शा प्लान

संघर्ष की मिशाल कहे जाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता विश्वनाथ पटेल चोटीवाला ने एक बार फिर से सरदार पटेल की मूर्ति को लेकर ऐक्शन मूड दिख रहे है श्री चोटीवाला जिला प्रशासन को 36 घंटे के अंदर ओवर ब्रिज कंपनी निर्माण के ऊपर सरदार पटेल मूर्ति के चबूतरे को तोड़ने को लेकर तत्काल देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने के लिए 36 घंटे का समय दिया यदि जिला प्रशासन ऐसा नही करता है तो फिर वही होगा जिस काम के लिए जाने जाते है,उनका कहना है तत्कालीन सरकर ने यह जानते हुए भी की यहां पर लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा स्थापित है फिर भी जानबूझकर नक्शा प्लान तैयार कराकर रीवा शहर का महौल विगाड़ने मे तुली हुई थी लेकिन हम लोग ऐसा नहीं होने देंगें उससे के लिए चाहे जितना बड़ा कठिन अनशन करना पड़ेगा वह करेंगें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here